औरैया // दिबियापुर क्षेत्र के लोगों की आस्था का केंद्र बाबा परमहंस के दरबार में अजीबो गरीब चीजों का भोग लगता है यहां भक्तजन बाबा के दरबार में कोल्ड ड्रिंक, चाय का भोग लगाकर प्रसाद के रूप में इसी को ग्रहण भी करते हैं उनके 26वें महावार्षिकोत्सव में लगे छप्पन भोग में इन चीजों का भोग भी लगा तो लोग अचंभित रह गए भगवतीगंज में रेलवे परिसर स्थित श्री बाबा परमहंस धाम क्षेत्रीय लोगों की आस्था का प्रमुख केंद्र है, बताते हैं कि बाबा परमहंस महाराज रेलवे फुट ओवर ब्रिज के नीचे कई वर्षों तक रहे, वह बिना बोले ही लोगों को आशीर्वाद दिया करते थे,25 वर्ष पहले उन्होंने चार मई को उन्होंने समाधि ली थी काफी जद्दोजहद के बाद रेलवे परिसर में ही उन्हें समाधि दी गई थी,इसके बाद से श्री बाबा परमहंस गुरु सेवा संस्थान के पदाधिकारियों द्वारा प्रत्येक वर्ष महावार्षिकोत्सव का आयोजन किया जाता है इस बार 26वां महावार्षिकोत्सव मनाया गया जिसमे हुए भंडारे में हजारों की संख्या में आस्थावानों ने प्रसाद छका,इस मौके पर बाबा परमहंस महाराज के दरबार में लगाए गए छप्पन भोग में कई अजीबो गरीब चीजों का भोग लगाया गया। इनमें कोल्ड ड्रिंक, चाय भी शामिल थी देर शाम इन सभी चीजों को लोगों के बीच प्रसाद के रूप में वितरित किया गया बाबा परमहंस के आस्थावानों के अनुसार बाबा जी को कोल्ड ड्रिंक, चाय आदि सबसे अधिक पसंद थीं, उस समय भी लोग बाबा के प्रयोग से बची हुई इन सामग्री को प्रसाद के रूप में लोगों के बीच वितरित करते थे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने