
औरैया // मतदान के बाद ईवीएम मशीनों को मंडी समिति में रखा गया है इन पर पुलिस का सख्त पहरा ही नहीं बल्कि सीसीटीवी की निगाहें भी कड़ी चौकसी कर रहीं हैं जिले के सभी निर्वाचन अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था की हकीकत परखी, जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा प्रकाश और पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने मंडी समिति पहुंचकर ईवीएम, सीयू एवं वीवीपैट के स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया साथ ही कहा कि ड्यूटी में लगे अधिकारी व सुरक्षा बल के जवान पूरी सतर्कता और निष्ठा के साथ अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें आने जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जाए और ये भी हिदायत दी की किसी भी प्रकार की लापरवाही हुई तो खैर नहीं साथ ही यह भी निर्देश दिए कि पार्टी प्रतिनिधियों को चिन्हित स्थान पर ही ठहराया जाए इस मौके पर अपर जिला मजिस्ट्रेट उप जिला निर्वाचन अधिकारी महेंद्र पाल सिंह, उप जिलाधिकारी सदर राकेश कुमार, सहायक निर्वाचन अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know