राजकुमार गुप्ता
मथुरा। जनपद के थाना सुरीर क्षेत्र के अंतर्गत विगत दिन नामजद ठाकुर जाति के लोगों ने एक दलित युवक शिवकुमार की जघन्य पूर्ण तरीके से पूर्वक हत्या कर दी गई थी । इस मामले में पुलिस की संदिग्ध भूमिका को लेकर सामाजिक संगठनों ने ज्ञापन के माध्यम से जिलाधिकारी मथुरा से मृतक परिवार को आर्थिक सहायता दिए जाने आरोपियों को गिरफ्तार करने तथा दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। डा. अम्बेडकर सामाजिक अधिकार मंच मथुरा के पदाधिकारियों के द्वारा मथुरा जनपद के थाना सुरीर के अंतर्गत आने वाले ग्राम जरारा में अनुसूचित जाति के व्यक्ति शिवकुमार की हत्या के विरोध में चार सूत्रीय मांगों का ज्ञापन पत्र माननीय जिलाधिकारी मथुरा शैलेन्द्र कुमार सिंह को दिया गया । 
ज्ञापन देने बालों में  संरक्षक डा.जे.पी मौर्य एडवोकेट,बदन सिंह,इं.हरलाल वर्मा,डा.एस.पी सिंह, प्रदेश सचिव उ०प्र०सफाई मजदूर संघ, अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह,जिला संयोजक मुस्तकीम कुरैशी,
श्याम सिंह बौद्ध,मेराज अली, डालचंद निगम,कृष्ण गोपाल कर्दम,रोहताश तंवर,दिलीप कुमार एड.अतर सिंह फौजी,
पप्पू कर्दम एड.विनोद कुमार एड.कमलेश मौर्य,सरदार अमरजीत सिंह,सतीश चंद एड.राजेश आजाद एड.टी.आर.सिंह प्रभाकर एड.आदि लोग उपस्थित रहे |
राष्ट्रीय समता मंच के संस्थापक प्रेम सिंह विमल के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी को एक मांग पत्र देकर थाना नोहझील क्षेत्र के गांव जरारा में हुई शिवकुमार की हत्या पर रोष व्यक्त करते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की है ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने