राजकुमार गुप्ता
मथुरा।वृंदावन, अंतर्राष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ इस्कॉन की  बॉडी ऑफ इंडिया के चेयरमैन गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज का सोमवार को इस्कॉन की गौशाला मे श्री हरिनाम महामंत्र का जाप करते हुए भू समाधि देकर अंतिम संस्कार किया गया। महाराज श्री के अंतिम दर्शनों के लिए हजारों भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। प्रशासन द्वारा भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए थे। 
इस्कॉन के संस्थापक अध्यक्ष श्री ल प्रभुपाद महाराज द्वारा दीक्षित वैष्णव संत गोपालकृष्ण गोस्वामी महाराज का रविवार को देहरादून में हृदयगति रुक जाने से देहावसान हो गया था। इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को दिल्ली के ईस्ट ऑफ केलास के स्थित इस्कान में भक्तों के दर्शनों के लिए रखा गया था। सोमवार की सुबह शव वाहन द्वारा वृंदावन इस्कान मंदिर लाया गया। जहां मंदिर की परिक्रमा करने के बाद पार्थिव देह भक्तों के अंतिम दर्शनों के लिए रखा गया। जहां सुबह सवेरे से शोकाकुल भक्तों की भारी भीड़ जुटने लगी। मंदिर से लेकर गौशाला तक हर तरफ भक्तों की कतारें लगी हुई थीं। इस्कान के हजारों अनुयायी लगातार हरिनाम महामंत्र का जाप कर रहे थे। लगभग चार घंटे तक अंतिम दर्शन के बाद मध्यान्ह तीन बजे विधि विधान पूर्वक श्री गोस्वामी के नश्वर देह को भू समाधि दी गई। इस्कान इंडिया के चेयरमैन गोपाल कृष्ण गोस्वामी के देहावसान पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त करते इसे आध्यात्मिक जगत के लिए गहरी क्षति बताया है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने