राजकुमार गुप्ता 
मथुरा । युवक मंगल दल जौनाई के अध्यक्ष पंडित धीरज पचौरी ने  रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के डीजी मनोज यादव को भेजे शिकायती पत्र में कहा है कि मथुरा की आरपीएफ द्वारा अवैध उघाई की खातिर अपनी ही गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है। रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स की गाइडलाइन है कि ट्रेनों में ड्यूटी पर जाते वक्त आरपीएफ स्कॉर्ट के प्रत्येक जवान पर नकद कैश के रूप में दो हजार रूपए से अधिक नहीं होने चाहिए। विधिवत ड्यूटी जाते वक्त और समाप्ति के बाद स्कॉर्ट के प्रत्येक जवान की उच्चाधिकारी द्वारा नियमित चेकिंग की जानी चाहिए। मगर मथुरा की आरपीएफ इन नियम कायदों से बिलकुल परे है। यही वजह है कि ट्रेनों में चलने वाले आरपीएफ के जवान आराम से अवैध वसूली करने में मदमस्त रहते हैं। इसमें प्रभारी निरीक्षक मथुरा जंक्शन की शह रहती है। पंडित धीरज पचौरी ने प्रभारी निरीक्षक के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई कर गाइडलाइन का सख्ती से पालन करवाए जाने का अनुरोध किया है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने