सातवें  चरण के चुनाव  एक जून को होना है जिनमें प्रमुख रूप से वाराणसी कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर,बंसगाव, सलेमपुर, चंदौली, मिर्जापुर, घोसी, गाजीपुर, राबर्टसगंज और रायगंज हैं l वराणसी से प्रधान मंत्री मोदी,मिर्जापुर से अनुप्रिया पटेल प्रमुख उम्मीदवार हैंl
 इनमें सबसे अहम यूपी की वराणसी की सीट है, जहां पिछली दो बार से सांसद प्रधानमंत्री मोदी तीसरी बार भी चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को मोदी की विरुद्ध चुनाव में उतारा है बसपा ने अतहर जमाल लारी को अपना प्रत्याशी बनाया हैl
गोरखपुर से भाजपा के सिटिंग सांसद रवि किशन का मुकाबला सपा की नेत्री काजल निषाद दूसरी बार हैl बसपा ने मुस्लिम कार्ड खेलकर जावेद सिनमानी मैदान में उतार दिया है l
 घोसी सीट पर ओम प्रकाश राजभर के पुत्र अरविंद राजभर एन डी ए के प्रत्याशी को सपा के राजीव राय और बसपा के बालकृष्ण चौहान से चुनौती मिल रही हैl
मिर्जापुर से अनुप्रिया पटेल को पुराने भाजपाई रमेश बिंद को सपा ने अपना प्रत्याशी बनाया है वहीँ बसपा ने मनीष त्रिपाठी को अपना प्रत्याशी बनाया हैl केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे चंदौली से  सपा के वीरेंद्र सिंह और बसपा के सत्येंद्र कुमार मौर्य से मुकाबला कर रहे हैंl वहीं रॉबर्ट्सगंज सीट से बीजेपी ने निवर्तमान   सांसद पकौड़ी लाल कोल की बहू रिंकी कोल को टिकट दिया है जिनका मुकाबला  सपा के छोटेलाल खरवार और बसपा के धनेश्वर गौतम हैl
देवरिया सीट पर भाजपा प्रत्याशी शशांकमनी त्रिपाठी का मुकाबला कांग्रेस के अखिलेश सिंह और बसपा के संदेश यादव से हैl
 गाजीपुर सीट से भाजपा ने पारसनाथ राय को मैदान में उतारा है इनका मुकाबला  सपा के अफ़जाल अंसारी से है जो सिटिंग सांसद हैंl  
कुशीनगर सीट पर  बीजेपी की तरफ से मौजूदा सांसद विजय दुबे इस बार पुनः   मैदान में हैं तो वहीं इंडिया गठबंधन की ओर से अजय प्रताप सिंह चुनाव लड़ रहे हैं, इस सीट पर स्वामी प्रसाद मौर्य के आने से मुकाबला दिलचस्प बन गया हैl
सलेमपुर सीट से बीजेपी पुनः दो बार के सांसद रहे रवींद्र कुशवाहा अपना उमीदवार बनाया है,इनका मुक़ाबला सपा की ओर से पूर्व सांसद रहे रमाशंकर राजभर से तथा बसपा के भीम राजभर से है l
 महाराजगंज सीट पर बीजेपी की ओर से छह बार के सांसद रह चुके पंकज चौधरी को सपा की ओर से वीरेंद्र चौधरी और बसपा के मौसम ए आलम से चुनौती मिल रही हैl
बासगॉव सीट से कमलेश पासवान कमल चुनाव चिह्न से मैदान में हैं जिनका सामना सपा के संदल प्रसाद और बसपा के डॉ.राम समूझ से सिंह हैl डॉ. रामसमूझ पूर्व में प्रशाशनिक  पद पर रह चुके हैंl 

 
      हिन्दी संवाद न्यूज़ से
            वी. संघर्ष

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने