जौनपुर। भाजपा प्रत्याशी के लिए पूर्व ने मांगा आशीर्वाद
केराकत, जौनपुर। मछलीशहर सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी बीपी सरोज के लिये जगह जगह जनसम्पर्क, नुक्कड़ सभा आदि का आयोजन निरन्तर किया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को केराकत विधानसभा क्षेत्र के ग्रामसभा भदेवरा, नई बाजार, पेसारा, डेहरी, खेवसीपुर में नुक्कड़ सभा का आयोजन हुआ।
इस मौके पर सांसद बीपी सरोज ने जहां लोगों से आशीर्वाद मांगा, वहीं पूर्व विधायक गुलाब चन्द्र सरोज ने जगह जगह लोगों को बीते कार्यकाल के कार्यों को देखते हुये एक बार फिर से सेवा करने का अवसर प्रदान की बात कही। इस अवसर पर बीपी सरोज, गुलाब चन्द्र सरोज, नीरज सिंह, ग्राम प्रधान विकास सरोज सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know