अग्निकाण्ड से प्रभावित 45 लोगों के खातों में भेजी गई रू. 2.53 लाख की धनराशि









 
बहराइच ( ब्यूरो)। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि शुष्क मौसम के दृष्टिगत जनपद में तहसील मिहींपुरवा (मोतीपुर) अन्तर्गत ग्राम चोरवा में हुई अग्नि दुर्घटना में एक व्यक्ति को गृह अनुदान के रूप में रू. 8,000=00, तहसील महसी अन्तर्गत ग्राम संगवा, रमवापुरखुर्द, तजवापुर, रेहुवा व केलागॉव में हुए अग्निकाण्ड में अहैतुक सहायता/गृह अनुदान के रूप में 23 व्यक्तियों को रू. 1,27,000=00, तहसील कैसरगंज के ग्राम गुलामपुरवा, गोड़हिया नं.-1, नासिरगंज, नियामतपुर, अहाता, मीरपुर, नकौड़ा व सलारपुर में हुए अग्निकाण्ड में 20 व्यक्तियों को अहैतुक सहायता/गृह अनुदान के रूप में रू. 1,14,000=00 तथा तहसील बहराइच सदर अन्तर्गत  ग्राम गुदवापुर में हुए अग्निकाण्ड में गृह अनुदान के रूप में 01 व्यक्ति को रू. 4,000=00 की सहायता प्रदान की गई है। 
डीएम ने बताया कि शुष्क मौसम के दृष्टिगत जनपद में हो रहे अग्नि घटनाओं के मद्देनज़र समस्त तहसीलों को निर्देश दिया गया है कि तहसील अर्न्तगत अग्नि दुर्घटना की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर प्रभावित लोगों एवं परिवारों को मानवीय दृष्टिकोण हर संभव सहयोग प्रदान किया जाय तथा आग अथवा किसी अन्य दैवीय आपदा से होने वाली क्षति का आंकलन नियमानुसार पीड़ित पक्ष को अहैतुक सहायता, गृह अनुदान अथवा अन्य अनुमन्य सहायता भी प्रदान की जाय। डीएम ने बताया कि उपरोक्त अग्नि दुर्घटनाओं में जहां एक ओर मौके पर अग्निशमन वाहन पहुंचे वहीं दूसरी ओर सम्बन्धित तहसील के एसडीएम, तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल व अन्य सरकारी अमला भी मौके पर पहुंचा और पीड़ित व्यक्तियों एवं परिवारों को राहत सामग्री वितरित की गई।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने