औरैया // फफूंद क्षेत्र के परवाह सींगनपुर गांव में वन विभाग की जमीन पर पौधे लगाते वक्त एक मजदूर नीचे की तरफ झूल रही 33 केवी विद्युत लाइन की चपेट में आ गया इससे करंट लगने से वह गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर पड़ा उसे सौ शैय्या अस्पताल पहुंचाया गया जहां नाजुक स्थिति में उसे डॉक्टर ने सैफई रेफर कर दिया,थाना क्षेत्र के गांव परवाह सींगनपुर में शनिवार को वन विभाग की जमीन पर कुछ वन विभाग के मजदूर कर्मी पौधारोपण का काम कर रहे थे इसमे रामगोपाल निवासी कमालपुर आजादपुर भी पौधे लगा रहा था तभी वह नीचे झूल रही असेनी से केशमपुर 33 केवी सब स्टेशन गई विद्युत लाइन के करंट की चपेट में आ गया,चीखने सुनकर पास काम कर रहे मजदूरों ने उसे किसी तरह तार से अलग किया, लेकिन जब तक वह गंभीर रूप से घायल हो गया ग्रामीणों ने उसे एंबुलेंस से अस्पताल भेजा जहां नाजुक हालत में उसे सैफई रेफर कर दिया गया मौके पर मौजूद मजदूरों ने बताया की इस लाइन पर रात में विद्युत विभाग के ठेकेदार द्वारा काम कराया गया। लापरवाही बरतते हुए तारों को कसा नहीं इससे तार जमीन से तीन फुट ऊपर झूल रहे हैं इसकी चपेट में आने से मजदूर घायल हो गया,थानाध्यक्ष गंगा दास गौतम ने बताया की हाई टेंशन लाइन का तार टूटा है इसकी चपेट में आकर मजदूर के करंट लगा है अभी कोई तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने