राजकुमार गुप्ता 
मथुरा।भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी मथुरा शाखा द्वारा रेड क्रॉस सेवा सप्ताह के अंतर्गत गुरुवार को महाविद्या कॉलोनी स्थित एस. एन. डेंटल केयर एंड पॉलीक्लीनिक में नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया । इस शिविर में डॉ. आदेश शर्मा, डॉ. शैफाली अग्रवाल, डॉ. चिन्मय खंडेलवाल एवं डॉ. के. एम. मित्तल द्वारा 150 मरीजों का चिकित्सा परामर्श एवं जांच किया गया जिसमें हड्डी रोग, नवजात शिशु एवं बाल रोग, दंत रोग, फिजियोथेरेपी से संबंधित रोगों का जांच एवं उपचार किया गया ।
रेडक्रॉस सोसाइटी के सभापति महेश खंडेलवाल एवं उपसभापति वृषभान गोस्वामी ने संयुक्त रूप से बताया कि आगामी 8 मई को विश्व रेडक्रॉस दिवस है। इस पूरे सप्ताह में रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा जनपद के कन्या विद्यालयों में माहवारी स्वच्छता प्रबंधन कार्यशाला तथा सेनेटरी नैपकिन वितरण किया जाएगा।
जिले के सभी रक्त बैंकों में रेड क्रॉस जागरूकता के अंतर्गत रक्तदान किया जाएगा। सभी मेडिकल कॉलेज में रक्तदान जागरूकता एवं रेड क्रॉस दिवस सेवाकार्य पर संगोष्ठी एवं रक्तदान शिविर के अलावा वृंदावन में बाहर से आने वाले तीर्थ यात्रियों की भीड़ में संचारी रोगों से बचाव हेतु जन जागरण अभियान के अंतर्गत नि:शुल्क मास्क वितरण किया जाएगा वही विद्यालयों में बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण के साथ 8 मई को विश्व रेडक्रॉस दिवस पूरे जिले में धूमधाम से मनाया जाएगा।
चिकित्सा शिविर में राजीव खंडेलवाल शिवशंकर गुप्ता डॉ. एसएस गौतम डॉ. नीतू गोस्वामी नीरज खंडेलवाल कृष्णमुरारी खंडेलवाल सुरेन्द्र सक्सेना रवि खंडेलवाल आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने