राजकुमार गुप्ता 
मथुरा। पं. श्याम सुंदर शर्मा ने टैंटी गांव में हुई चुनावी सभा में लोकसभा चुनाव में बसपा प्रत्याशी सुरेश सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने सभा में मौजूद लोगों से कहा कि यह मेरे मान सम्मान और प्रतिष्ठा की लड़ाई है। 72 साल की उम्र में आप लोगों से अपील करता हूं कि आप मेरी इज्जत में शामिल रहें और बसपा प्रत्याशी सुरेश सिंह को जिताएं। उन्होंने कहा कि जो लोग संविधान को बदलने की बात कर रहे हैं उन्होंने देश की आजादी में कोई योगदान नहीं दिया। बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता ऐसे किसी भी प्रयास को सफल नहीं होने देंगे। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अगर सांसद हेमा मालिनी यह बता दें कि टेंटी गांव कहां है तो वह भाजपा वालों को एक लाख रुपये का इनाम दूंगा। मांट क्षेत्र से आठ बार विधायक रहे पूर्व मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि हमने क्षेत्र में 25 साल फ्री बिजली जलवाई। भाजपा वाले छह महीने ही फ्री बिजली जलवा दें। जनता से अपील की कि ऐसे प्रत्याशी को वोट देकर क्या करोगे, जो मरे में आवे नहीं, गिरे में जावे नहीं, ब्याह में आवे न सगाई में जावे, जो अपने काम न आवे वो कूआं में न जावे। पूर्व मंत्री का यह अंदाज लोगों को खूब पसंद आया। उन्होंने कहा कि पहले चरण में यूपी और राजस्थान में 11 सीटों पर मतदान हो रहा है इन सीटों पर भाजपा का खाता नहीं खुलेगा। लोग भाजपा का असली चेहरा देख चुके हैं। बसपा प्रत्याशी सुरेश  सिंह ने कहा कि दस साल से मथुरा सांसद विहीन था, सांसद निधि का पैसा भी लौट कर चला जाता था। यह चुनाव मथुरावासी अपनी अस्मिता के लिए लड रहे हैं। आप मुझे दिल्ली भेजिये आपको लगेगा कि आप दिल्ली गए हैं। आपकी सेवा में दिन और रात रहूंगा, मेरी अपील है कि 26 को हाथी के बटन को दबा कर बसपा को जीत दिलाएं। सभा को पूर्व जिलाध्यक्ष बसपा गोवर्धन सिंह, जिलाध्यक्ष बसपा सत्य प्रकाश कर्दम, पूर्व जिला पंचायत सदस्य हरी सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रहलाद सिंह आदि ने भी संबोधित किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने