जागरूकता कार्यक्रम से गांव के अंतिम छोर पर बैठे ग्रामीण को मिल रही है बैंकिंग की जानकारी: डॉ अभिलाषा वर्मा 


बहराइच।तेजवापुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत आलादादपुर स्थित स्पार्क कॉलेज में वित्तीय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कालेज की निदेशक डॉ अभिलाषा वर्मा रही। जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ अभिलाषा वर्मा ने कहा कि आरबीआई एवं नाबार्ड के तत्वाधान में एवोक इंडिया द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम की सराहना किया।




 उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम देश व समाज को एक नई दिशा प्रदान करते हैं साथ ही गांव के अंतिम छोर पर रहने वाले व्यक्ति को बैंक से मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी उनके गांव में ही मिल जाती है जिससे वह बैंक से मिलने वाली सुविधाओं का फायदा भी आसानी से ले सकते हैं। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश में तेजी के साथ बढ़ रहे साइबर क्राइम से बचने के उपाय बताया उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर साक्षा करने से परेहज करें।संस्था के ब्लॉक कोर्डिनेटर राकेश कुमार ने बैंक मे उपलब्ध बीमा के बारे में जानकारी दी।इस मौके पर संस्था के ब्लॉक कोर्डिनेटर महसी भानू प्रताप मिश्रा समेत कालेज के शिक्षक व छात्र छात्राएं मौजूद रही।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने