राजकुमार गुप्ता
मथुरा।विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर गुरुवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय स्थित सभागार में एक गोष्ठी  का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय कुमार वर्मा  की अध्यक्षता में किया गया। अध्यक्षता करते हुए सीएमओ ने कहा कि मलेरिया दिवस मनाना तभी सार्थक है जब हम जनमानस में इस बात की जागरूकता लायें कि मलेरिया से बचाव हेतु मच्छरों से बचाव करना पहली आवश्यकता है। सीएमओ के द्वारा गोष्ठी में उपस्थित सभी मलेरिया कर्मचारियों को अच्छा कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया गया  । अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक कुमार ने कहा कि सभी कर्मचारी गम्भीरता से अपने कर्तव्यों का निर्वाह करें। उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनुज चौधरी ने कहा कि सभी कर्मचारी तय माइक्रोप्लान के अनुसार समन्वय बनाकर कार्य करें। पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट डॉ रोहिताश तेवतिया द्वारा मलेरिया रोग के उन्मूलन हेतु सभी निरोधात्मक  गतिविधियाँ अंतर्विभागीय सहयोग से किये जाने की अपील की गई।  संचालन  जिला मलेरिया अधिकारी आरके सिंह द्वारा किया गया। 

मच्छर से बचाव के लिए यह दी गई सलाह 

पानी के बर्तन /ड्म/टंकी आदि ढक कर रखें ।
सप्ताह में एकबार पानी के बर्तनों को खाली कर लीजिए ।
जिन स्थानों में पानी का इकट्ठा होना रोका न जा सके वहां पानी में कुछ बूंदें मिटटी का तेल या ट्ेक्टर का जला मोबिल ऑइल डाल दीजिये ।
मच्छरों से बचने के लिये सोते समय मच्छर रोधी क्रीम/नीम का तेल/कडवा तेल षरीर पर मलें/लगायें ।
सोत समय मच्छरदानी का प्रयोग करें ।
ऐसे कपडे पहनें जो षरीर को पूरा ढके रखे ।
बुखार होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र / स्वास्थ्य कार्यकर्ता से खून की जांच करायें।
दवा नियमित और पूरी खायें।

क्या न करें:- 
घर मे व घर के आसपास टूटे बरतन ,टायर,फूलदान, आदि बर्तनो में जलभराव न होने दे।
बुखार आने पर नीम हकीम के पास न जायें।
तेज बुखार उतारने के लिये एस्प्रिन या ब्रुफिन टेवलेट का इस्तेमाल न करें।
खाली पेट दवा न खायें।
     उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ चित्रेश निर्मल ने कहा कि अपने घरों के आसपास साफसफाई रखें पानी एकत्रित न होने दें सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग हमें बीमारियों से बचाता है। गोष्ठी में मलेरिया निरीक्षक संतोष तिवारी,  मलेरिया निरीक्षक अनिल कुमार वर्मा, राहुल सिंह, नितिन रस्तोगी एवं आस्तिक पाण्डेय, सूरज सैनी, राजेन्द्र शर्मा, हरी चरण, राजीव अग्रवाल आदि  कर्मचारी उपस्थित थे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने