हमें न्याय तंत्र पर पूरा भरोसा, झूठे आरोप लगाकर छवि धूमिल करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे - रवि किशन ।


                 गोरखपुर से वर्तमान भाजपा सांसद अभिनेता मेगास्टार रवि किशन के ऊपर झूठे आरोप लगाकर उनके डीएनए टेस्ट की अर्जी लगाने वाली महिला शिनोवा शुक्ला को अदालत से फटकार मिली है ।  कोर्ट ने सीधे सीधे रवि किशन को बड़ी राहत देते हुए कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा कहीं से भी नहीं लगता कि इस केस में कुछ भी संदेहास्पद है जिसके लिए डीएनए टेस्ट की अनुमति दी जाए । इसमें कहीं से भी ऐसा नहीं लगता है कि महिला की मां और रवि किशन के बीच कोई पारिवारिक संबंध रहा हो। तो फिर अदालत किस आधार पर इनका डीएनए टेस्ट कराएगी । इस फैसले के बाद रवि किशन अब आक्रामक रुख अख़्तियार कर चुके हैं और उन्होंने कहा है कि दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा । इस केस में जिन जिन लोगों ने छवि धूमिल करने का प्रयास किया है उन सबको जेल जाना होगा और हमारी मानहानि का हर्जाना भी भरना होगा । यह कोई साधारण आरोप नहीं था और इसे लोकसभा चुनावों के ठीक पहले पब्लिक में उछालकर एक बेहद गलत संदेश फैलाया गया और इससे लोगों के मन में तरह तरह के विचार उतपन्न होते लेकिन समय रहते हुए ही माननीय अदालत ने दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया । 

                           विदित हो कि अभी कुछ ही दिनों पहले एक महिला अपर्णा सोनी उर्फ अपर्णा ठाकुर ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मेगास्टार रवि किशन पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा था कि रवि किशन उनकी बेटी शिनोवा के बायलोजिकल पिता हैं । और इस महिला ने इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हुए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंचने की कोशिश की थी । ऐसे में सांसद रवि किशन मुश्किलों में घिरते हुए नजर आए थे लेकिन आज मुम्बई के दिंडोशी कोर्ट के अंदर से आये इस केस के फैंसले से रवि किशन को बहुत बड़ी राहत मिली है । अभी डिटेल जजमेंट की कॉपी बाहर नही आई है लेकिन रवि किशन के करीबियों का कहना है कि इस पूरे मामले में बड़ी साजिश रची गई थी जिसका भंडाफोड़ आज अदालत के अंदर हो गया है और अब इस मामले में दोषियों को अंदर जाने के लिए तैयार रहना होगा ।

                दरअसल देश के अंदर लोकसभा चुनावों की धमक पड़ चुकी है और आज दूसरे चरण का चुनाव भी देशभर के 88 लोकसभा सीटों पर हो रहा है , ऐसे में रवि किशन को भारतीय जनता पार्टी ने पुनः गोरखपुर से सांसद का उम्मीदवार घोषित किया है । वो दिनरात क्षेत्र में जनता के बीच जाकर अपने चुनाव की तैयारियों में लगे हुए थे कि इनके विरोधियों ने रवि किशन के ऊपर साजिशन बदनाम करने और चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को बड़े स्तर पर नुकसान पहुंचाने की मंशा से रवि किशन पर शिनोवा शुक्ला और अपर्णा सोनी ने ऐसा घिनौना आरोप लगाकर लाइम लाइट बटोरने की कोशिश किया तब मजबूर होकर रवि किशन की पत्नी भी अदालत की शरण मे पहुंची और उन्हें चैलेंज किया है । इधर शिनोवा शुक्ला के दिंडोशी कोर्ट में डीएनए टेस्ट को लगाए गए अर्जी को आज कोर्ट ने खारिज करते हुए स्पस्ट शब्दों में यह कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा कुछ भी प्रतीत नहीं होता इसलिए यह डीएनए टेस्ट की याचिका खारिज की जाती है । सांसद अभिनेता रवि किशन ने कहा कि अपने संसदीय क्षेत्र में हजारों लोगों को रोजगार के अवसर सृजित करने वाले लोकप्रिय अभिनेता सांसद को बदनाम करने वाले जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे । इसमें जो भी बड़े बड़े नाम शामिल हैं उनमें से किसी को भी माफ नहीं किया जाएगा और वो आरोप लगाने वाली महिला भी जल्द ही जेल जाएगी ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने