राजकुमार गुप्ता 
मथुरा /मथुरा जनपद में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया। मतदाता सुबह से ही मतदान केंद्र पहुंचने लगे। बुजुर्ग उम्र की सीमा को दरकिनार करते हुए मतदान में उत्साह दिखा रहे हैं।आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने मथुरा पहुंचकर मतदान किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मतदाताओं ने प्रधानमंत्री के कार्यकाल को देखा है। 10 साल के कार्यों को देखा है। वह उससे प्रभावित हुए हैं। महिला सशक्तिकरण के लिए सरकार जो भी फैसला लेगी उसमें हम उनके साथ हैं। उन्होंने पत्नी चारु चौधरी के साथ ज्ञानदीप स्कूल में मतदान किया। मतदान शांति पूर्ण तरीके से संपन्न कराने को प्रशासन जिले में मुस्तैद रहा खुद एडीजी आगरा जोन अनुपम कुलश्रेष्ठ वृंदावन पहुंची। उन्होंने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इसके बाद कोतवाली में बैठकर अधीनस्थों से जानकारी ली। किसी भी अराजकता पर सख्ती बरतने के निर्देश दिए। साथ ही मथुरा मैं उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण एवं प्रतिनिधि नरदेव चौधरी ने संचोली गांव स्थित मतदान केंद्र पर मतदान किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने