अलविदा की नमाज को लेकर एसपी ने किया नगर का भ्रमण




अलविदा की नमाज, लोक सभा निर्वाचन-2024 एवं आगामी त्यौहार ईद, चैत्र नवरात्रि,अंबेडकर जयंती को शान्ति एवम् सुरक्षित वातावरण में सम्पन्न कराने तथा आदर्श आचार संहिता के पालन कराए जाने हेतु पुलिस अधीक्षक बहराइच श्रीमती वृन्दा शुक्ला द्वारा पैरामिलिट्री फोर्स (बीएसएफ) व पुलिस बल के साथ बहराइच शहर क्षेत्र के घंटाघर, बस स्टैंड, बाजार, भीड़-भाड़ व संवेदनशील स्थानों पर एरिया डोमिनेशन व फ्लैग मार्च किया गया तथा संबंधित को दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश।

गुरुवार को अलविदा की नमाज व लोक सभा चुनाव-2024 एवं आगामी त्यौहार ईद, चैत्र नवरात्रि, अंबेडकर जयंती को शांत व सुरक्षित वातावरण में सम्पन्न कराने तथा लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के दृष्टिगत लागू आदर्श आचार संहिता के अनुपालन हेतु पुलिस अधीक्षक बहराइच श्रीमती वृन्दा शुक्ला द्वारा पैरामिलिट्री फोर्स (बी.एस.एफ.) शहरी क्षेत्र के थानों के पुलिस बल के साथ  बहराइच शहर क्षेत्र के घंटाघर , चांदपुरा,पीपल तिराहा, रोडवेज बस स्टैंड , तिकोनीबाग,  के बाजार, भीड़-भाड़ व संवेदनशील स्थानों पर एरिया डोमिनेशन व फ्लैग मार्च कर आमजनमानस को  सुरक्षित माहौल में आगामी त्यौहारों (ईद, नवरात्रि, अंबेडकर जयंती) को सकुशल सम्पन्न कराने का संदेश दिया गया
 तथा बाजार क्षेत्रों में सक्रिय सड़को पर अवरोध पैदा करने वाले वाहनों और ठेलियों को सीज किया गया ताकि कम से कम जाम लगे जिससे दुर्घटनाओ को रोका जा सके व आमजनमानस और क्षेत्र के व्यापारियों से वार्ता कर स्थानीय सुरक्षा व्यवस्था और स्थानीय लोगों में पुलिस की छवि का जायजा लिया गया । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक डा० पवित्र मोहन त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी नगर श्री राजीव सिसोदिया, प्रभारी निरीक्षक थाना दरगाह शरीफ, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण
 मौजूद रहे ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने