संवाददाता रणजीत जीनगर 

 कुंभलगढ़- राजसमंद जिला परिक्षेत्र में राजस्थान राज्य भारत स्काउट  व गाइड स्थानीय संघ कुंभलगढ़ के स्काउट टु्प राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुंचौली के स्काउट्स ने सहायक लीटर ट्रेनर स्काउट व शारीरिक शिक्षक  राकेश टॉक के नेतृत्व में पृथ्वी दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यशाला में हर घर परिंडा़ अभियान की शुरुआत की गई ।कार्यवाहक संस्था प्रधान उमेश कुमार सर्वा विधालय के स्काउट्स  द्वारा वर्ष पर्यंत किये जा रहे पर्यावरण संरक्षण संबंधी कार्यों की प्रशंसा की व पृथ्वी दिवस पर आयोजित कार्यशाला में पर्यावरण संबंधी जानकारी  प्रदान करते हुए आगे भी इसी प्रकार से सेवा कार्य करते रहने के लिए स्काउट्स को प्रेरित किया।
सहायक लीटर ट्रेनर स्काउट राकेश टॉक ने पृथ्वी दिवस 22 अप्रैल 2024 के अवसर पर सभी स्काउट्स को शपथ दिलाकर हर घर परिंडा़ अभियान की शुरुआत विद्यालय परिसर में परिंडा़ व चुग्गा पात्र लगाकर व उन्हें परिंडे व चुग्गा पात्र वितरण कर की तथा प्रत्येक स्काउट को अपने अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर लोगों को प्रेरित कर घरों पर मुक पक्षियों के लिए गर्मी को देखते हुए परिंडे व चुग्गा पात्र लगाने के लिए जन जागृति लाने का कार्य करने हेतु कहा।    साथ ही  लोकसभा चुनाव 2024 के तहत 26 अप्रैल 2024 को होने वाले मतदान दिवस पर कुंचौली ग्राम के सभी पंजीकृत मतदाताओं को मतदान दिवस पर मतदान केंद्र पर आकर मतदान करने के लिए घर-घर  जाकर प्रेरित करने का कार्य भी  स्काउट्स करेंगे।
 पुष्पा शर्मा ने स्काउट्स को बताया कि  मुक पक्षियों के लिए गर्मी में अपने घरों पर अनुपयोगी मटकी, प्लास्टिक के डिब्बों , तेल के टिन व अन्य संसाधनों से परिंडे व चुग्गा पात्र बनवाकर लगवावे तथा उनकी समय-समय पर साफ सफाई व नियमित पानी परिंडो़ में भरने के लिए सभी को प्रेरित करने के लिए कहा।
पृथ्वी दिवस पर आयोजित कार्यशाला में  विशाल कुमार, भगवती लाल आमेटा , गणेश लाल मेघवाल, विनोद कुमार प्रजापत,नानालाल भील ,मानाराम भील व कमल लोहार उपस्थित थे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने