डीएम ने प्रशिक्षण स्थल केडीसी का किया निरीक्षण, 
प्रशिक्षण के लिए की गयी तैयारियों का लिया जायजा, 
आयोग के निर्देशानुसार आवश्यक प्रबन्ध सुनिश्चित कराने के दिये 


बहराइच /ब्यूरो। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की निर्वाचन प्रकिया को स्वतन्त्र, निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण ढंग से सुव्यवस्थित सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से नियुक्त किये गये मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण प्रदान किये जाने के लिए की गयी तैयारियों का जायजा लेने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी मोनिका रानी ने सम्बन्धित अधिकारियों के साथ निर्धारित प्रशिक्षण स्थल स्व. ठाकुर हुकुम सिंह किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय बहराइच का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान डीएम ने महाविद्यालय में प्रशिक्षण के लिए चिन्हित किये गये कक्षों का सघन निरीक्षण कर कक्षों में बैठने, प्रकाश, पेयजल इत्यादि का जायजा लिया।
भ्रमण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रशिक्षण स्थल के मुख्य गेट पर प्रशिक्षण प्रदान किये जाने वाले कक्षों का विवरण इत्यादि से सम्बन्धित बैनर लगाये साथ ही महाविद्यालय के परिसर में भी प्रशिक्षण से सम्बन्धित विवरण स्थान-स्थान पर प्रदर्शित किया जाय साथ ही बिजली, पानी इत्यादि के माकूल बन्दोबस्त किये जाय ताकि मतदान कार्मिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर. उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, प्राचार्य केडीसी डॉ. विनय सक्सेना, अधिशाषी अभियन्ता जल निगम कमला शंकर उपायुक्त मनरेगा के.डी. गोस्वामी व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने