धार्मिक आयोजन: जेल के आवासीय परिसर में हनुमान मंदिर में भगवान की प्रतिमा की हुई प्राण प्रतिष्ठा*

अंबेडकरनगर 
जिला कारागार के कर्मचारियों के आवासीय परिसर में नवनिर्मित हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की गई। पंडित श्री वाचस्पति जी महाराज चित्रकूट व आचार्य पंडित श्री दिनेश तिवारी महाराज काशी द्वारा प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा पूरी कराई गई। मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा के दौरान यजमान की भूमिका में हेड जेल वार्डन चित्रसेन सिंह ने निभाई।जेल परिसर में बने मंदिर में स्थापित किए गए हनुमान जी के दर्शन करने के लिए जेल कर्मचारी एवं उनके परिवार सहित क्षेत्रीय लोग भी पहुंचे। जेल अधीक्षक अंशुमन गर्ग ने कहा कि जेल में रहने वाले कैदियों में एक सकारात्मक ऊर्जा लाने के लिए यह बेहतर साबित होगा। जेलर गिरजा शंकर यादव ने बताया कि विपरीत परिस्थिति में सभी बजरंगबली को याद करते हैं। जेल जैसे स्थान में बजरंगबली की स्थापना होने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होगी। आने वाले समय में यहां पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन होंगे। भंडारे का आयोजन भी किया गया। इससे भक्तों को प्रसाद बांटा गया। इस अवसर पर श्रद्धालु उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान उप कारापाल छोटेलाल सरोज व तेजवीर, फार्मासिस्ट अशोक कुमार पांडे, वरिष्ठ सहायक रघुनाथ प्रसाद, कनिष्ठ सहायक विपिन कुमार व अनूप कुमार गौड़,जेल वर्डन विपिन तिवारी, रवि प्रकाश सिंह, योगेश्वर दुबे, पवन कुमार पांडे, राकेश यादव, वीरेंद्र कुमार वर्मा,हेड जेल वर्डन चित्रसेन सिंह के साथ-साथ जिला कारागार के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने