राजकुमार गुप्ता
मथुरा।छाता,लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत द्वितीय चरण का मतदान संसदीय क्षेत्र मथुरा में सब कुशल संपन्न हुआ।
सुरक्षा की दृष्टि से चप्पे चप्पे पर केंद्रीय पुलिस बल एवं उत्तर प्रदेश पुलिस के जवानों की तैनाती की गई।
मथुरा जिले में मतदान को सकुशल संपन्न करने के लिए सुनियोजित ढंग से तैयारी की गई थी।
सभी मतदान केंद्र पर संपूर्ण मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण संपन्न हुई।
मथुरा लोकसभा सीट पर शुक्रवार को मतदान सुबह 7:00 से शुरू हुआ और देर शाम 6:00 बजे तक 15 उम्मीदवारों का सियासी भविष्य एवं में कैद हो गया। इस दौरान मतदान के महापर्व पर मतदान करते हुए लोग प्रसन्नचित नजर आए।
वही छाता विधानसभा क्षेत्र के गांव रनवारी में बने आदर्श मतदाता केंद्र पर बैठने की व्यवस्था, पीने के पानी की व्यवस्था एवं छाया की व्यवस्था की गई थी ,यह केंद्र वास्तव में है देखने लायक था। वही बात करें देहात के मतदान केंद्र की तो छाता विधानसभा क्षेत्र के अलवाई गांव में कुल मतदान 52 .14 प्रतिशत रहा, 936 मतदाता वाले अलवाई गांव में शाम 6:00 बजे तक 488 वोट पड़े, जिसमें 218 महिला एवं 270 पुरुष के मत पत्र पड़े।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने