राजकुमार गुप्ता 
मथुरा। जनपद में संचालित संचारी अभियान के अंतर्गत 10 अप्रैल से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान का संचालन किया जा रहा है जिसमें सभी आशाएं अपने क्षेत्र में घर घर जाकर लोगों को संचारी व दस्तक अभियान से जुड़ी सभी सूचनाओं के लिए जागरुक कर रही है। इसी दौरान आशाओं द्वारा अपने क्षेत्र की समस्त जनसंख्या के आभा आईडी बनाई जा रही है। आभा प्रत्येक व्यक्ति की बनाई जानी है यह व्यक्ति का हेल्थ अकाउंट है जिसमें उसके स्वास्थ्य संबंधित समस्त जानकारियां रहेगी। आगामी समय में सभी को आभा के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त होगी। आभा आईडी बनाए जाने हेतु सभी आशा एएनएम व जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया है यह आभा आईडी आशा द्वारा ई कवच के माध्यम से बनाई जा रही है आभा आईडी बनाने के लिए सिर्फ व्यक्ति का अद्यतन आधार कार्ड व मोबाइल नंबर आवश्यक है। एक परिवार के सभी सदस्यों की आभा आईडी एक बार में बनाई जा सकती है जिसके लिए प्रति व्यक्ति का आधार कार्ड व किसी एक मोबाइल नंबर के माध्यम से उक्त कार्य किया जा सकता है । आशा द्वारा अपने क्षेत्र में निरंतर यह कार्य किया जा रहा है किसी भी व्यक्ति को यदि अपनी आभा आईडी बनवानी है तो वह अपनी आशा से या फिर अपनी नजदीकी स्वास्थ्य इकाई पर संपर्क कर सकते हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने