औरैया  // अनंतराम गांव में कार्डधारकों ने शुक्रवार को कोटेदार पर तीन माह से राशन न देने का आरोप लगा कर हंगामा करना शुरू कर दिया आरोप है कि राशन डीलर प्रत्येक माह कार्ड धारकों से अंगूठा लगवा ले रहा है पूर्ति निरीक्षक मौके पर पहुंचे और कार्डधारकों से समस्या की जानकारी ली, साथ ही उन्हें उचित कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया,अनंतराम गांव में सरकारी राशन की दुकान के डीलर संदीप पोरवाल हैं कार्ड धारकों का आरोप है कि तीन माह से कार्ड धारकों को डीलर राशन नहीं दे रहा है लिखित शिकायत न आने की बात कहकर पूर्ति निरीक्षक ने मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिए और कोई सुनवाई नही की शुक्रवार को अचानक अनंतराम गांव में करीब 50 कार्ड धारक जुटे गांव स्थित मस्जिद के तिराहे के पास एकत्र होकर हंगामा करना शुरू कर दिया,ग्राम प्रधान शबाना ने लोगों को समझाते हुए शांत कराया पूर्ति निरीक्षक को सूचना दी गई, मौके पर पहुंचे पूर्ति निरीक्षक कृपाशंकर ने कार्ड धारकों के बयान दर्ज किए वहीं जांच उपरांत सरकारी राशन दुकान को दूसरी जगह संबद्ध किए जाने का आश्वासन दिया कार्ड धारकों ने आरोप लगाया कि राशन डीलर प्रत्येक महीने अंगूठा लगवा लेता है राशन कार्ड भी जमा किए हुए हैं तीन महीने से राशन नहीं दिया जा रहा है पूर्ति निरीक्षक कृपाशंकर ने बताया कि मौके पर उपभोक्ताओं के बयान दर्ज किए गए है शिकायतें मिलीं है जांच की जा रही है जांच पूरी हो जाने के बाद दुकान को किसी अन्य डीलर के यहां संबद्ध कर दिया जाएगा और डीलर पर भी कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने