औरैया // केंद्रीय विद्यालय की कक्षा एक में एक अप्रैल से ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाएगी इसके लिए केंद्रीय विद्यालय संगठन की वेबसाइट पर प्रवेश के लिए गाइडलाइन जारी कर दी गईं हैं प्रत्येक वर्ष मार्च में आनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू होती थी, लेकिन इस बार पूरे मार्च में प्रवेश प्रक्रिया शुरू न होने से अभिभावक परेशान थे,जिले में केवल दिबियापुर की एनटीपीसी आवासीय कालोनी में केंद्रीय विद्यालय संचालित है।केंद्रीय विद्यालय संगठन की वेबसाइट पर डाली गई जानकारी के अनुसार कक्षा एक में ऑनलाइन पंजीकरण एक अप्रैल से शुरू हो जाएगा पंजीकरण प्रक्रिया 15 अप्रैल की शाम पांच बजे तक चलेगी चयनित अभ्यर्थियों की पहली अनंतिम सूची 19 अप्रैल को, दूसरी अनंतिम सूची 29 अप्रैल को जारी की जाएगी,इसके बाद भी सीटें खाली होने की स्थिति में आठ मई को तीसरी अनंतिम सूची जारी की जाएगी। कक्षा 11 को छोड़कर कक्षा दो से लेकर अन्य सभी कक्षाओं में सीटें रिक्त होने की दशा में एक अप्रैल से 10 अप्रैल तक आफ लाइन मोड में प्रवेशार्थियों के पंजीकरण किए जाएंगे ऑफलाइन मोड में पंजीकृत अभ्यर्थियों में से चयनित प्रवेशार्थियों की सूची 15 अप्रैल को जारी की जाएगी, चयनित अभ्यर्थी 16 अप्रैल से 29 अप्रैल तक प्रवेश ले सकेंगे।

केंद्रीय विद्यालय के छात्र छात्राएं कक्षा 10 का परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद 10 दिन तक कक्षा 11 में पंजीकरण करा सकेंगे। कक्षा 10 का परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद 20 दिनों के अंदर कक्षा 11 की प्रवेश सूची जारी की जाएगी, केंद्रीय विद्यालय के छात्र छात्राओं के कक्षा 11 में प्रवेश के बाद रिक्त सीटों पर गैर केंद्रीय विद्यालय छात्र छात्राओं को प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए कक्षा 10 का परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद 30 दिनों तक की तिथि तय की गई है,कक्षा एक में प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु छह वर्ष निर्धारित वहीं दिबियापुर केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से जारी गाइड लाइन में कक्षा एक में प्रवेश के लिए छात्र छात्रा की आयु 31 मार्च को न्यूनतम छह वर्ष और अधिकतम आठ वर्ष से कम होनी चाहिए,कक्षा दो के लिए न्यूनतम सात वर्ष और अधिकतम नौ वर्ष से कम, कक्षा तीन के लिए न्यूनतम आठ वर्ष एवं अधिकतम 10 वर्ष से कम होनी चाहिए। इसी प्रकार से अन्य कक्षाओं में प्रवेश के लिए न्यूनतम एवं अधिकतम आयु निर्धारित की गई है,दो वर्षों तक प्रवेश रहे बंद, तीसरे वर्ष ऑफलाइन हुए दिबियापुर केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा प्रत्येक वर्ष केंद्रीय विद्यालयों की कक्षा एक के लिए मार्च माह में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जाती है, लेकिन सत्र 2021-22 एवं 2022-23 में दिबियापुर स्थित एनटीपीसी स्थित केंद्रीय विद्यालय का नाम ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया की सूची से बाहर रहा प्रवेश प्रक्रिया न होने से केंद्रीय विद्यालय बंद होने की सुगबुगाहट एवं चर्चा शुरू हो गई थी मार्च 2023 में सत्र 2023-24 की ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया में भी एनटीपीसी केंद्रीय विद्यालय का नाम गायब रहा, हालांकि बाद में जुलाई 2023 में केंद्रीय विद्यालय संगठन ने घोषणा की कि एनटीपीसी केंद्रीय विद्यालय की कक्षा एक, दो, तीन, छह और 11 में ऑफलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी,तब जाकर लोगों को केंद्रीय विद्यालय एनटीपीसी के दोबारा संचालन की आस जगी थी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने