राजकुमार गुप्ता
मथुरा। थाना जैंत क्षेत्र के गांव सुनरख निवासी एक व्यक्ति ने सात नामजद के खिलाफ अपने पिता के साथ गालीगलौज, मारपीट, धमकाने व जान से मारने की नीयत से हवाई फायरिंग के साथ विभिन्न धाराओं में मंगलवार रात्रि थाना जैंत पर मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं बुधवार शाम जैंत पुलिस ने मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अन्य नामजद की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। सुनरख निवासी धर्म सिंह पुत्र कन्हई ने थाने पर दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि रविवार शाम होली के त्योहार पर सुनरख निवासी पीड़ित के घर पर आकर शराब के नशे में गाली गलौज करते हुए अश्लील हरकत करने लगे। आस पड़ोस के लोगों ने उनको वहां से अलग कर दिया। सोमवार दोपहर किशन पुत्र भजनलाल ने पीड़ित के पिता कन्हई पुत्र डूंगर सिंह पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे कन्हई के सिर में गंभीर चोट आई। उसके साथ ही किशन के साथी भोला और प्रदीप ने भी पीड़ित के भाई राजाबाबू पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। धर्मेंद्र पुत्र सोहनलाल ने अपनी तमंचा निकालकर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। और आरोपी हथियारों को हवा में लहराने लगे। थाना प्रभारी जैंत अजय वर्मा ने बताया तहरीर के आधार पर भोला पुत्र किशन सिंह, किशनसिंह पुत्र भजनलाल, प्रदीप पुत्र किशनसिंह, द्विदेदी व राजा पुत्र दारू, धर्मेंद्र व सोनू पुत्र सोहनलाल के खिलाफ मारपीट, गालीगलौज, जान से मारने कोशिश, धमकाने को लेकर विभिन्न धाराओं में मंगलवार को मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं मामले में वांछित किशन सिंह पुत्र भजनलाल निवासी सुनरख थाना जैंत को बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने