आगामी लोकसभा निर्वाचन को पारदर्शी, निष्पक्ष,शंतिपूर्ण एवं प्रलोभनमुक्त रूप से संपन्न कराए जाने हेतु डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरविंद सिंह के निर्देशन में फ्लाइंग सर्विलांस टीम,स्टेटिक सर्विलांस टीम ,वीडियो निगरानी टीम, वीडियो अवलोकन टीम व लेखा टीम का एकदिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ। 
आगामी लोकसभा निर्वाचन को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, पारदर्शी रूप से संपन्न कराए जाने हेतु जनपद में 36 फ्लाइंग सर्विलांस टीम तथा 42 स्टेटिक सर्विलांस टीम,08 वीडियो अवलोकन टीम,04 वीडियो अवलोकन टीम बनाई गई है। फ्लाइंग स्क्वायड टीम द्वारा चुनाव की घोषणा होने के बाद चारों विधानसभा में बनाए गए 14 चेक पॉइंट पर तैनात रहकर मुस्तैदी के साथ आने जाने वाले वाहनों आदि की चेकिंग की जाएगी। फ्लाइंग सर्विलांस टीम द्वारा सी विजिल एप के माध्यम से विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण करते हुए निर्वाचन को प्रभावित करने वाले अनैतिक कार्यों पर नजर रखेगी।
प्रशिक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, अपर जिलाधिकारी एवं राजस्व प्रदीप कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव, वरिष्ठ कोषाधिकारी द्वारा स्थाई निगरानी समिति एवं स्टेटिक सर्विलांस टीम को उनके कार्यों एवं दायित्वों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
उन्होंने कहा कि एफएसटी एवं एसएसटी टीम में लगे मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारी आपस में बेहतर सामंजस्य के साथ कार्य करेंगे। सभी पूर्व में ही दिए गए क्षेत्र का भ्रमण कर ले। वाहनों आदि की चेकिंग के दौरान पूरी प्रक्रिया का वीडियोग्राफी अवश्य कराए। लोगो के साथ शालीन व्यवहार करते हुए चेकिंग प्रक्रिया की जाए। इस दौरान जिला सूचना विज्ञान अधिकारी द्वारा सी विजील एप के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण के दौरान समस्त एफएसटी ,एसएसटी टीम के सदस्य व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

    
    हिन्दी संवाद न्यूज़ से
       वी. संघर्ष✍️
    9140451846
      बलरामपुर l

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने