गर्भवती महिलाओं व बच्चों को टीका लगवाने के लिए होगी आनलाइन बुकिंग की व्यवस्थाl
बलरामपुर ।  मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में यू-विन पोर्टल के संचालन के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने कहा कि  कोरोना महामारी के समय कोविन पोर्टल के माध्यम से लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए आनलाइन बुकिंग की सुविधा दी गई थी। अब उसी तर्ज पर यू-विन पोर्टल शुरू किया गया है। यू-विन पोर्टल पर गर्भवती व नवजात शिशु से छह वर्ष तक की आयु के बच्चों को टीके लगवाने के लिए टीकाकरण केंद्रों की जानकारी व आनलाइन बुकिंग की सुविधा होगी। लोग आसानी से टीका लगवाने के लिए बुकिंग करा सकेंगे। टीका लगवाने का डिजिटल प्रमाण पत्र भी प्राप्त होगा। यू-विन पोर्टल पर पंजीकरण के बाद बच्चों व गर्भवती को देश भर में कहीं भी टीका लगवाने की सुविधा दी जाएगी।  इस पोर्टल से पूर्व से संचालित ई-विन, कोविन व आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन को जोड़ा जाएगा। कार्यशाला में  समस्त ब्लॉक स्तरीय चिकित्सा इकाइयों से प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, बीपीएम, बीसीपीएम द्वारा प्रतिभाग किया गया।


      हिन्दी संवाद न्यूज़ से
        वी. संघर्ष✍️
      9140451846
       बलरामपुर l

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने