औरैया // जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने कलेक्ट्रेट स्थित परिसर में स्थापित ऑटोमैटिक वेदर स्टेशन के संयंत्र का फीता काटकर गुरुवार को उद्घाटन किया उन्होंने कहा कि इसके स्थापित होने से समय-समय पर होने वाली अधिक वर्षा व आंधी का पूर्वानुमान मिलने से होने वाली क्षति से बचाव की दिशा में प्रयास संभव हो सकेंगे अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन सभी तहसीलों में स्थापित किए जा रहे हैं। वहीं, ब्लाॅकों में वर्षा का आंकड़ा एकत्रित करने के लिए दो-दो ऑटोमैटिक रैन गेज लगाने का काम भी शुरू कर दिया गया है जिले में आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से इन स्टेशनों को स्थापित किया जा रहा है,इसका लाभ किसानों और ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को होगा। उन्हें अब मौसम का सटीक अनुमान का पता चल जाएगा,साथ ही किस इलाके में कितनी वर्षा हुई है, यह भी रिकार्ड हो सकेगा इसकी तैयारी जिले में हो रही है आपदा विभाग सभी तहसीलों में एक-एक स्वचलित वेदर स्टेशन और वर्षा का आंकड़ा एकत्र करने के लिए सभी ब्लाॅकों में दो-दो ऑटोमैटिक रैन गेज लगाने का कार्य करा रहा है,वर्षा के साथ ही तेज हवा भी किसानों के लिए चुनौती है इससे हवा की गति, बवंडर की दिशा, वर्षा की तीव्रता के साथ इससे होने वाले नुकसान की जानकारी समय पूर्व ही मिल सकेगी आपदा रोकी तो नहीं जा सकती पर यदि समय पूर्व सूचना मिल जाए तो इसका असर कम किया जा सकता है इन संयंत्रों से लोगों को वर्षा, ओलावृष्टि, बिजली गिरना और आंधी-तूफान की समय पूर्व जानकारी मिल पाएगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने