औरैया // बिधूना कस्बे में स्थित भारतीय स्टेट बैंक से गुरुवार को निकलते समय एक पेट्रोल पंप के अकाउंटेंट के बैग से छह लाख रुपये निकालने का प्रयास कर रहीं दो महिलाओं व एक युवती को लोगों ने पकड़ लिया,एरवाकटरा क्षेत्र के गांव सूरजपुर निवासी राहुल यादव पुत्र कमलेश कुमार ने बताया कि गुरुवार को कस्बा के बेला रोड़ निवासी बृजकिशोर गुप्ता का सहार रोड पर डोडापुर गांव के समीप शिवम किसान सेवा केंद्र (पेट्रोल पंप) है। उक्त पंप पर मुनीम के रूप में काम करता है। राहुल ने बताया कि दिन में करीब 12 बजे भारतीय स्टेट बैंक बिधूना से छह लाख रुपये निकाले थे बैंक काउंटर से रुपये लेने के बाद उसने बैग में रख लिए इसके बाद वह बैंक से बाहर निकलने के लिए जैसे ही गेट पर पहुंचा वहां बीच गेट पर एक महिला खड़ी थी जबकि एक महिला व एक लड़की साइड में खड़ी थी बताया कि उसने गेट पर खड़ी महिला से हटने को कहा तभी पीछे खड़ी महिला ने उसके बैग की चेन खोलकर उसमें रखे रुपये निकालने का प्रयास किया इसमें एक गड्डी उसने बैग से निकाल भी ली बताया कि कुछ हरकत होती देख वह चिल्लाने लगा इस पर तीनों महिलाएं बैंक से बाहर की तरफ भागने लगीं तभी आसपास दुकानदारों व बैंक के लोगों के सहयोग से उसने दोनों महिलाओं व युवती को पकड़ लिया। पीड़ित ने बताया कि इसी बीच बैंक के सिक्योरिटी गार्ड व उसने पुलिस को सूचना कर दी,सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस युवती समेत तीनों महिलाओं को कोतवाली ले गईं,जहां पर उनसे पूछताछ की जा रही है कोतवाली प्रभारी श्रीकेश भारती ने बताया कि पुलिस ने युवती समेत महिलाओं को थाने लाया गया है जहां पर उनसे पूछताछ की जा रही है तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी पकड़ी गईं महिलाएं मध्य प्रदेश की बताईं जा रहीं हैं सूत्रों के मुताबिक उनके खिलाफ अन्य प्रदेशों में भी टप्पेबाजी के अलावा अन्य धाराओं में मामले दर्ज हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने