राजकुमार गुप्ता
मथुरा। जिला कारागार में बंदियों को हुनरबंद बनाया जा रहा है। जिससे बाहर निकलने के बाद वह अपनी आजीविका के संसाधन जुटा सकें और जुर्म के दुनियां से हमेशा के लिए नाता तोड लें। जिला कारागार मथुरा में इंडिया विजन फाउंडेशन नई दिल्ली के सौजन्य से महिला बंदियों की ट्रेनिंग के लिए एक ब्यूटी पार्लर की स्थापना की गई है। इसका शुभारंभ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मथुरा श्रीमती नीरू शर्मा ने फीता काट कर किया। इस अवसर पर इंडिया विजन फाउंडेशन नई दिल्ली की डायरेक्टर मोनिका धवन  एवं उनके सहयोगी रवि श्रीवास्तव तथा नाजिया सहयोगी संस्था के रूप में उपस्थित रहे। शुभारंभ के उपरांत कारागार में महिला दिवस एवं महिलाओं का होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन भी कराया गया। उक्त कार्यक्रम में अतिथि के रूप में डॉ. स्वाति जाड़िया महिला चिकित्सक, अलका यादव प्रभारी एंटी रोमियो, राधा शर्मा प्रभारी जेल चौकी एवं प्रतिभा समाजसेविका उपस्थित रहीं। कारागार में निरूद्ध महिला बंदियो द्वारा इस अवसर पर कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के समापन पर इंडिया विजन फाउंडेशन द्वारा कारागार में निरुद्ध महिला बंदियों को कपड़े, चप्पल, हाइजीन किट एवं सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध कराए गए।इस अवसर पर जेल अधीक्षक श्री बृजेश कुमार ,जेलर श्री महा प्रकाश सिंह, चिकित्सा अधिकारी डॉ. उत्पल सरकार तथा फार्मासिस्ट सुभाष चंद्र द्विवेदी, डिप्टी जेलर कुंवारी करुणेश, शिवानी यादव तथा अनूप कुमार एवं लेखाकार सीएम तिवारी आदि कार्मिक उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने