संवाददाता रणजीत जीनगर

सिरोही:-राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सिरोही के तत्वावधान में नेशनल ग्रीन कोर ईकों क्लब की एक दिवसीय स्वच्छता पखवाडा कार्यशाला जिला मुख्यालय सिरोही में गोपाल जीनगर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के मुख्य अतिथि व वृदाराम मारू सेवानिवृत लेखाअधिकारी की अध्यक्षता और रमेश चौधरी कार्यकम अधिकारी के विशिष्ट अतिथि में आयोजित हुई।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि गोपाल जीनगर ने कहा कि स्वच्छ रहेंगें तो स्वस्थ रहेंगें इसलियें स्वच्छता का ध्यान रखते हुयें सार्वजनिक स्थानों पर लगायें गयें डस्टबिन में ही कचरा डालें जिससें परिसर स्वच्छ रहेंगा यह कार्य स्काउट गाइड बखुबी कर सकते है। और लोगों को जागरूक कर सकतें है। स्काउट गाइड में अनुशासन से रहना सिखाया जाता हैं।

वृदाराम मारू ने कहा कि स्काउट गाइड एक विश्व व्यापी युवा वृद्धिधारी संगठन है इससें जुडने से बालक-बालिकाओं में सेवा भावना जाग्रत होती है।

प्रारम्भ में सी.ओं. स्काउट एम.आर.वर्मा ने जिलें संचालित नेशनल ग्रीन कोर, ईकों क्लब की गतिविधियों की जानकारी देते हुए कहा कि जिला मुख्यालय द्वारा जिलें के विभिन्न स्थानों पर जल, ऊर्जा, पर्यावरण संरक्षण, सिगंल यूज प्लास्टिक रोकथाम, स्वच्छता, आदि कार्यशाला आयोजित कर आम नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है।

इस कार्यशाला में उपस्थित स्काउट गाइड, रोवर रेंजर व ईकों क्लब सदस्यों को लालाराम प्रधानाचार्य रा.उ.मा.वि.बरलुट जल संरक्षण, मंछाराम सचिव स्थानीय संघ सिरोही पर्यावरण संरक्षण, देवाराम स्काउटर ने स्वच्छता और श्रीमति संतोष आर्य उपप्रधानाचार्य रा.उ.मा.वि. खाम्बल ने सिंगल यूज

प्लास्टिक पर वार्ता देकर स्काउट गाइड व रोवर रेंजर को जाग्रत किया।

कार्याशाला में विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम हेमन्त रावल, द्वितीय कपिल कुमार, तृतीय भुराराम एवं स्वच्छता निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम मनिषा चौधरी, द्वितीय राम किशोर व दिपिका कुवर तृतीय स्थान पर रही। पोस्टर प्रतियोगिता पर्यावरण संरक्षण में सजय मेघवाल प्रथम, युवराज

द्वितीय और जिविका कुमारी तृतीय स्थान पर रही। इन प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त करने वाले स्काउट गाइड व रोवर रेंजर को जिला मुख्यालय द्वारा स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर हरचरण पुरोहित, अंजु पुरोहित, सोनाराम आदि उपस्थित थे। और स्काउट गाइड को मतदाता जागरूकता हेतु संकल्प दिलाया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने