जलालपुर अंबेडकर नगर। जलालपुर कस्बे में स्थित गायत्री माता मंदिर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों द्वारा मातृशक्ति का आशीर्वाद लेते हुए होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस होली मिलन समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अम्बेडकर नगर के जिला प्रचारक शैलेंद्र जी रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरसंचालक बाबूराम जी रहे। जलालपुर के नगर कार्यवाह अभिषेक जी के संयोजन में आयोजित इस कार्यक्रम में सन्निकट लोकतंत्र के महापर्व के निमित्त चर्चा करते हुए राष्ट्र निर्माण हेतु मतदान करने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि शैलेंद्र जी ने उपस्थित मातृशक्ति से सशक्त राष्ट्र के निर्माण हेतु अपनी क्षमताओं को पहचानने का आह्वान किया तथा विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से भारतीय संस्कृति में मातृशक्ति की भूमिका को रेखांकित किया। नगर संघ चालक बाबूराम जी ने उपस्थित स्वयंसेवकों तथा मातृशक्ति को होली की बधाइयाँ देते हुए सभी के जीवन में रंगों-बिरंगी के खुशियों के जुड़ने की शुभकामनाएं दी। तत्पश्चात अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं देते हुए स्वयंसेवकों द्वारा मातृशक्ति का आशीर्वाद लिया गया। इस अवसर पर नगर कार्यवाह अभिषेक, जिला शारीरिक शिक्षा प्रमुख नवनीत जी, सहसंचालक गोविंद जी, बौद्धिक प्रमुख पंकज जी, अमरजीत समेत बड़ी संख्या में स्वयंसेवक व महिला शक्ति उपस्थित रहीं।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने मातृशक्ति से सशक्त राष्ट्र के निर्माण हेतु अपनी क्षमताओं को पहचानने का किया आह्वान
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know