जलालपुर, अंबेडकर नगर लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी की घोषणा के बाद भाजपा की विधानसभा जलालपुर की चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में जीत की रणनीति बनाई गई।
वरिष्ठ भाजपा नेता अनंतराम मिश्र के संयोजन में आयोजित हुई इस बैठक में लोकसभा प्रभारी धर्मेंद्र सिंह टिल्लू बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।जिला पदाधिकारियों मंडल अध्यक्षों समेत बीजेपी नेताओं की मौजूदगी में आगे के कार्यक्रमों की रणनीति पर मंथन हुआ।
लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत घर घर तक भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को पहुंचाने के साथ साथ बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को मजबूत करते हुए कमल का फूल खिलाने का संकल्प व्यक्त किया गया।
लोकसभा प्रभारी धर्मेंद्र सिंह टिल्लू ने अपने संबोधन में कहा कि सबका साथ सबका विकास के नारे पर चली भाजपा ने अपनी कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लोगों के हृदय में स्थान बनाया है इस बार अंबेडकर नगर की जनता भी भाजपा प्रत्याशी को चुनकर संसद में भेजने का काम करेगी।लोकसभा संयोजक अवधेश द्विवेदी ने अपने संबोधन से कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए पूरे प्राण पर से लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने की अपील की।पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ मिथिलेश त्रिपाठी ने केंद्र एवं प्रदेश की सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कार्यकर्ताओं से एक जुट होकर लोक सभा प्रत्याशी सांसद रितेश पाण्डेय को लाखों मतों से विजई बनाने का आवाहन किया। मीडिया संयोजक विकास निषाद ने बताया कि प्रमुख रूप से जिला मंत्री पंकज वर्मा, लोकसभा विस्तारक राकेश गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि आशुतोष विधानसभा प्रभारी राजेश सिंह बबलू, घनेश मिश्र, ब्लॉक प्रमुख गौरव सिंह, अशोक उपाध्याय,विपिन पांडे, नगर अध्यक्ष देवेश मिश्र ,मंडल अध्यक्ष राजाराम मौर्य,सुनील गुप्त,रविन्द्र भारती,शुभम पांडे, शीतल रानी सरिता निषाद, सीमा गुप्ता, केतकी शर्मा,रेनू, अभिषेक उपाध्याय,अविनाश, आशीष सोनी, अली मेहंदी,विनय सिंह, राजन सिंह, सोनू, प्रभात जायसवाल,अमित गुप्त,रोशन सोनकर,सीतला प्रसाद,आशाराम,शिवनाथ त्रिपाठी समेत दर्जनों अपेक्षित श्रेणी के लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने