राजकुमार गुप्ता
मथुरा। श्री राधा रानी सेवा समिति राया द्वारा 97वीं मासिक पदयात्रा रविवार सुबह 6 बजे ठाकुर गोपाल जी मंदिर से निकाली गयी। पदयात्रा में बड़ी संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालुओं ने भाग लिया। श्रद्धालु राधा रानी के भजनों पर नाचते झूमते हुए चल रहे थे। खादर स्थित राधारानी मंदिर पहुंचने पर पदयात्रियों ने राधारानी के दर्शन किये। जिसके बाद राधा रानी को अबीर-गुलाल अर्पित कर होली महोत्सव का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाया। होली के भजनों पर नाचते श्रद्धालु व उड़ते गुलाल से पूरा मंदिर प्रांगण सतरंगी हो गया। महिलायें,बच्चे व बुजुर्ग होली महोत्सव में जमकर झूमते हुए दिखायी दिए। होली महोत्सव के बाद समिति के सदस्यों ने भोग लगाकर श्रद्धालुओं को प्रसाद ग्रहण कराया। समिति के पवन गोयल ने कहा कि आज बड़ी संख्या में श्रद्धालु पदयात्रा में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ शामिल रहे। सभी भक्तजनों ने अलग ही आनंद के साथ होली खेली है। इस अवसर पर मुकेश अग्रवाल,मोहित अग्रवाल, कैलाश,योगेश अग्रवाल,नीरज गोस्वामी,राजेन्द्र प्रसाद,सोनू सविता,सागर शर्मा,अशोक अग्रवाल, प्रमोद गोयल,अमित अग्रवाल,प्रभात अग्रवाल,मोहित अग्रवाल,प्रदीप अग्रवाल,कमलकांत,किशोरी अग्रवाल, डॉली अग्रवाल,रजनी,शिखा,नयना व अन्य श्रद्धालु मौजूद रहे

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने