लापरवाह डॉक्टरों की क्लीनिक, मरीजों का ले रही जान,
प्रसव के बाद  हुई मौत से मृतका के पति ने लगाया लापरवाही का आरोप,
अधिकारियो को जानकारी के बाद
कार्यवाही करने से बच रहा स्वास्थ विभाग 
बलरामपुर,बेखौफ डाक्टरों की लापरवाही और ज्यादा पैसा कमाई की चक्कर में प्रसूता की मौत हो गई।मामला गैसडी नगर पंचायत में बौद्ध परिपथ पर संचालित ग्लोबल हॉस्पिटल में 18 मार्च को राकेश यादव जो मझौली वार्ड के निवासी हैं अपनी पत्नी पूनम का प्रसव कराने एक आशा बहु के साथ आए, आशा बहु ने बताया सरकारी अस्पताल में कोई सुविधा नहीं है,इसलिए ग्लोबल हॉस्पिटल में प्रसव करवा दिया ।17 हजार में हॉस्पिटल के संचालक ने प्रसव कराने का ठेका लिया और कहा कि सभी जांच भी है।कुछ देर बाद संचालक ने बताया कि बच्चा हुआ है लेकिन प्रसूता की हालात ठीक नही है बाहर लेकर जाओ, राकेश ने बताया कि वह हड़बड़ाहट में तुलसीपुर के लिए गाड़ी से लेकर जा रहा था,देखा कि वह पहले से ही मर चुकी है,जिसके लापरवाही और बिना जांच का प्रसव कराने का आरोप संचालक पर लगाया है।जिसकी लिखित शिकायत शपथ पत्र के द्वारा जिलाधिकारी और स्वास्थ विभाग को दिया लेकिन उक्त संचालक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। गैसडी में आशा बहुएं ज्यादा पैसा कमाई के चक्कर में सरकारी अस्पताल में प्रसव ना कराकर प्राइवेट अस्पतालों में प्रसव करवाती है,जहां पर बड़े बड़े डॉक्टरों का बोर्ड लगा कर अप्रशिक्षित डॉक्टर बिना जांच कराए  प्रसव करा देते है।इस बारे में सी एच सी अधीक्षक डॉक्टर सुरेंद्र कुमार ने बताया कि अभी मेरे पास शिकायत नहीं आया है फिर भी मैं आशा बहु से पूछताक्ष किया जा रहा है।वही इस बारे में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मुकेश रस्तोगी ने कहा नर्सिंग होम की जिम्मेदार ए सीएमओ डॉक्टर संतोष देख रहे हैं।इस बारे में जब 
ए सीएमओ डॉक्टर संतोष से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि उक्त नर्सिंग होम और संचालक के खिलाफ निश्चित कार्यवाही होगी।ग्लोबल हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर जहांगीर आलम ने बताया कि हमारे हॉस्पिटल में प्रसव हुआ उसके बाद उनके परिजनों ने ठंडा पानी पिला दिया जिससे प्रसूता की हालात खराब होने लगी,हमने बाहर इलाज कराने को कहा रास्ते प्रसूता की मौत हो गई हमारे क्लीनिक पर नही हुआ है। फिर हाल किसकी लापरवाही से मौत हुई ये जांच का विषय है लेकिन स्थानीय लोगो का कहना है कि बड़े पैमाने पर बच्चे पैदा कराने का गोरखधंधा चल रहा है,ये सब स्वास्थ विभाग की मिली भगत से नर्सिंग होम खोल कर 15 से 20 हजार रुपए मोटी रकम लेकर प्रसव करवाया जा रहा है।जो जनपद में फल फूल रहा है।


     हिन्दी संवाद न्यूज़ से
      वी. संघर्ष✍️
     9140451846
       बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने