राजकुमार गुप्ता 
मथुरा। उच्च प्राथमिक विद्यालय छटीकरा में आयोजित मतदाता चौपाल में ग्राम प्रधान श्री नरेश कुमार की उपस्थिति में ग्राम छटीकरा, मगेहरा ,बाटी  के ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को लेकर सास बहू सम्मेलन में  मतदान बहिष्कार बैनर लगाकर अपनी बातें रखने का प्रयास किया। जिला मास्टर ट्रेनर डॉक्टर अखिलेश यादव ने कहां की मतदान बहिष्कार करना  उचित नहीं है तथा आचार संहिता लगी होने के कारण कोई भी कार्य किया जाना संभव नहीं है। डॉ यादव ने कहा कि चुनाव उपरांत अपनी समस्याओं उच्च अधिकारियों को रखी जाए जिसमें जल भराव विद्यालय का उच्चारण छात्रों के लिए  हाई स्कूल व इंटरमीडिएट कॉलेज  मांग कर रहे ग्रामीणों को समझाते हुए डॉक्टर यादव ने बताया कि सरकार द्वारा हर 5 किलोमीटर पर हाई स्कूल तथा 7 किलोमीटर पर इंटर कॉलेज की व्यवस्था की जा रही है जिसके चलते  ग्राम जैंत में  पंडित दीनदयाल उपाध्याय  राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज है। लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि अंडर पास न होने के कारण आए दिन घटनाएं होती रहती हैं। वक्त के संबंध में अपनी समस्या उचित माध्यम से रखने के लिए सलाह दी  तथा ग्रामीणों को मतदान अवश्य करने के लिए कहा। समस्त ग्रामीणों ने   एक स्वर में नोटा का विकल्प चुनने की बात कही। डॉ यादव ने कहा कि मतदान बहिष्कार करके बूथ पर न जाना, बहुत ही गलत है। अतः बूथ पर जाएं चाहे नोट का ही प्रयोग क्यों ना करें।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने