राजकुमार गुप्ता 
मथुरा। राष्ट्रीय लोकदल ने योगेश चौधरी नौहवार को लखनऊ से विधान परिषद प्रत्याशी घोषित किया है। उनके नाम का एलान रालोद मुखिया जयंत चौधरी ने किया। इस फैसले के बाद उनके समर्थक और परिवार वालों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। शहर की राधापुरम स्टेट सोसाइटी स्थित उनके आवास से लेकर बाजाना के पारसोली गांव तक में लोगों ने मिठाइयां बांटी।योगेश रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी के खास माने जाते हैं। जयंत चौधरी के इस फैसले को लेकर कहा जा रहा है कि उन्होंने 2022 में योगेश चौधरी को दिए वादे को पूरा किया है। दरअसल 2012 के विधानसभा चुनाव में दूसरे नंबर पर रहे और 2017 का चुनाव महज 400 के करीब मतों से हारे योगेश नौहवार 2022 के विधानसभा चुनाव में अपनी ही पार्टी रालोद के दांव से चित हो गए थे। वर्ष 2022 में मांट से रालोद ने पहले योगेश नौहवार को बी फार्म दिया था, जिसके आधार पर उन्होंने नामांकन कर दिया। उनके नामांकन के बाद भी गठबंधन के साथ चुनाव लड़ी सपा ने डॉ. संजय लाठर को उम्मीदवार बना दिया था।इस तरह गठबंधन के उम्मीदवार आमने-सामने आ गए। इस पर रालोद ने अपना निर्णय बदला। योगेश नौहवार का बी फार्म निरस्त करते हुए सपा उम्मीदवार संजय लाठर की पत्नी बबीता को सी फार्म देते हुए पार्टी का उम्मीदवार बना दिया था। जब नामांकन पत्रों की जांच हुई तो योगेश का नामांकन पार्टी के बदले फैसले के कारण निरस्त हो गया। पार्टी का साथ हटने की स्थिति में उनके नामांकन में 10 प्रस्तावकों का अभाव निरस्तीकरण का कारण बन गया था। इस स्थिति से रालोद की उम्मीदवार बबीता बन गईं। बाद में बबीता ने अपना नाम वापस ले लिया था। इस प्रकार संजय लाठर का रास्ता साफ हो गया था और वह रालोद-सपा गठबंधन के प्रत्याशी हुए। उस वक्त योगेश नौहवार को जयंत चौधरी ने आश्वासन दिया था कि वह उनके लिए भविष्य में कुछ अच्छा करेंगे।प्रॉपर्टी का कामकाज करते हैं योगेश नौहवार
51 वर्ष के योगेश चौधरी नौहवार बाजना के गांव पारसोली के शिवाजी नगला के रहने वाले हैं। उनके पिता कारे सिंह की मृत्यु हो चुकी है। परिवार में पत्नी चेतना और बेटी समायरा चौधरी, बेटा सम्राट चौधरी है। स्नातक तक की पढ़ाई करने वाले योगेश प्रॉपर्टी का कामकाज करते हैं। इसके अलावा खेती-किसानी भी करते हैं। वर्तमान में परिवार शहर की राधापुरम स्टेट सोसाइटी में रहता है। रालोद से वह 2007 से जुड़े हुए हैं। योगेश चौधरी नौहवार के मनोनयन पर मथुरा जिले में कार्यकर्तो में अलग उत्साह का माहौल देखने को मिला परिवार और संगठन के कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर स्वागत किया स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से विजेंद्र पहलवान, अर्जुन सिंह, विजय पाल सिंह फौजी, मनोज चाहर, केके चौधरी, शिवराम सिंह सुवेदार, सोनू गौतम, पिंकू ठाकुर सहित तमाम कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने