मथुरा। जैंत थाने पर स्थानीय लोगों के हंगामे और बाजार बंद जैसी घटना के बाद पुलिस ने बिना समय गांवाए अपहरण के आरोपी को गिरफ्तार कर अपर्हत को बरामद कर लिया। आरोपित को मथुरा जक्शन रेलवे स्टेशन मथुरा से गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष जैत अजय वर्मा ने बताया कि अपरहण की घटना के सम्बन्ध में स्थानीय व्यापारियों व राजनेताओं द्वारा कस्बा चौमुंहा में बाजार बन्द करवाया गया था तथा थानाध्यक्ष जैत अजय वर्मा को किशोरी के सकुशल बरामद करने के लिए 24 घंटे का समय दिया गया था। जिसमें थाना जैत पुलिस टीम द्वारा अपहृता को 17 घंटे में ही अभियुक्त सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने मनीष पुत्र शिवचरन निवासी ग्राम सेही थाना शेरगढ को इस संबंध में गिरफ्तार किया है।
दबाव बनते ही पुलिस ने बरामद की युवती,आरोपी गिरफ्तार
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know