औरैया // दो साल बाद बिधूना स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया नेत्र चिकित्सालय को डॉक्टर मिले हैं। अब सात दिनों के अंदर आपरेशन होने लगेंगे नेत्र रोगियों को आपरेशन के लिए औरैया, इटावा, कानपुर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे,जिले में नेत्र रोगियों के लिए शासन स्तर से छह करोड़ 69 लाख की लागत से 50 शैया डॉ. राम मनोहर लोहिया नेत्र चिकित्सालय की सौगात दी चार नवंबर 2021 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अस्पताल का लोकार्पण किया गया पिछले दो वर्षों से यहां कर्मचारी व उपकरण मुहैया न कराए जाने से अस्पताल में सेवाओं की बहाली नहीं कराई जा सकी अब दो नेत्र सर्जन सहित चार चिकित्सकों तैनाती की गई है, साथ ही तीन स्टाफ नर्स, दो फार्मासिस्ट व तीन टेक्नीशियन को भी यहां भेजा गया है। अभी तक अस्पताल की जिम्मेदारी बिधूना सीएचसी प्रभारी की देखरेख में चल रही है,नेत्र परीक्षण अधिकारी प्रवीन कुमार मरीजों की जांच कर रहे हैं।दो सर्जन के तौर पर डॉ. धीरेंद्र कुमार सक्सेना व डॉ. जयकिशन को तैनाती मिली है। इनके साथ ही एनेस्थेटिक डॉ. राजेश कुमार व ईएमओ डॉ. अमर बहादुर को तैनाती दी गई है वही डॉ. सुनील कुमार वर्मा, सीएमओ ने बताया कि बिधूना स्थित 50 शैया डॉ. राम मनोहर लोहिया नेत्र चिकित्सालय में डॉक्टरों से लेकर स्टाफ की सूची शासन से आ चुकी है कुछ डॉक्टरों ने कार्यभार ग्रहण भी कर लिया है आंखों के आपरेशन को लेकर कुछ उपकरण लखनऊ से आने हैं जिनके आते ही नेत्र संबंधी आपरेशन की सुविधा यहां पर शुरु हो जाएगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने