हत्या का राजफाश, दो गिरफ्तार
तसव्वर अली हत्याकाण्ड का खुलासा, खून से सना कपड़ा व हथौड़ी बरामद



बहराइच। दो दिन पूर्व हुए हत्याकाण्ड का पुलिस ने राजफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल रवाना किया। पुलिस अधीक्षक वंृदा शुक्ला ने बताया कि बीते 30 जनवरी को थाना दरगाह शरीफ अन्तर्गत ग्राम महराज गांव निवासी तसव्वर अली पुत्र मल्हू मिया की हत्या गदन चक टोल प्लाजा के पास सपना राइस मिल के पीछे कर दी गई थी। जिसके संबंध में थाना दरगाह शरीफ में मुअसं 37/2024 धारा 302 के तहत अज्ञात पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। जिसके संबंध में पुलिस अधीक्षक द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीमों को तत्काल गठित कर अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानंद कुशवाहा व क्षेत्राधिकारी नगर राजीव सिसोदिया के कुशल निर्देशन में थाना दरगाह प्रभारी निरीक्षक हरेन्द्र कुमार मिश्र के नेतृत्व में एसओजी/सर्विलांस टीम व थाना दरगाह शरीफ पुलिस टीम के कड़ी मशक्कत व मुखबिर के सहयोग से ज्ञात हुआ कि मृतक व्याज का काम किया करता था। मृतक द्वारा अभियुक्त निजामुद्दीन को 30 हजार रूपये व्याज पर दिया था। जिसको वापस लेने के लिए मृतक लगातार अभियुक्त पर दबाव बना रहा था किन्तु अभियुक्त रूपये वापस नहीं करना चाहता था। मृतक द्वारा लगातार तगादा किये जाने के कारण अभियुक्त अपने साले इकरामुद्दीन के साथ मिलकर हत्या करने की नियत से तसव्वर अली को पैसे वापस करने के बहाने टोल प्लाजा के पास बुलाया। पास में ही सपना मिल के पीछे ले जाकर पीछे से सिर पर हथौड़ी से वार कर हत्या कर दी और शव को छोड़कर फरार हो गए थे। पुलिस ने दरगाह थाना क्षेत्र के कैलास होटल के आगे गल्ला मण्डी रोड से अभियुक्त निजामुद्दीन पुत्र भाईलाल उर्फ हबीब अहमद निवासी दुलारपुर थाना दरगाह शरीफ व इकरामुद्दीन पुत्र फकीर मोहम्मद निवासी नगरौर थाना कोतवाली देहात को गिरफ्तार किया। हत्या से सम्बन्धित खून से सना कपड़ा व हथौड़ी को बरामद भी किया। पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला द्वारा पुलिस टीम को इस सराहनीय कार्य के लिए पांच हजार रूपये का इनाम घोषित किया। गिरफ्तारी टीम में थाना दरगाह प्रभारी निरीक्षक हरेन्द्र मिश्र, उप निरीक्षक जितेन्द्र कुमार, उप निरीक्षक वीरेन्द्र मणि त्रिपाठी, एसओजी हे.का.धरमपाल, हे.का.राजेन्द्र यादव, हे.का.गुड्डू पाण्डेय सर्विलांस सेल, हे.का.अजीत चन्द्र, हे.का.करूणेश शुक्ला सर्विलास सेल, हे.का.मृत्युंजय, का.देवेन्द्र मिश्र, का.आदर्श मिश्र, का.आदर्श भट्ट, का.नितिन अवस्थी सर्विलास सेल, का.आनन्द उपाध्याय सर्विलास सेल, का.नरोत्तमपुरी, का.मोआमिर, का.शुभम सिंह यादव, का.सत्येन्द्र यादव, का.राहुल यादव, का.इन्द्रासन गौड़, का.जितेन्द्र कुमार थाना दरगाह शरीफ शामिल रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने