मथुरा। बरसाना की विश्व प्रसिद्ध लड्डू होली व लठामार होली के दौरान राधाजी के दर्शनों की व्यवस्था में इस बार परिवर्तन किया गया है। दो दिन श्रद्धालु पुराने मार्ग से नहीं जायेंगे मंदिर। नए रूट प्लान के अनुसार श्रद्धालुओं को सीढ़ियों के रास्ते उतारा जाएगा। इस प्लान पर ग्रामीणों व प्रशासन ने मोहर लगा दी। बरसाना में 17 मार्च को लड्डू होली व 18 मार्च को रंगीली गली में नंदगांव के हुरियारे बरसाने की हुरियारिनों से लठमार होली खेलेंगे। इसकी व्यवस्था के लिए एडीएम नीलम श्रीवास्तव व थाना प्रभारी अरविंद निर्वाल एवं चेयरमेन प्रतिनिधि पदम् फौजी ने नगर पंचायत के सभासद व मंदिर सेवायत एवं गड़मान्य नागरिकों के साथ पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के जनता के समक्ष नए रूट प्लान का प्रस्ताव रखा जिसपर सभी ने अपनी सहमति दे दी। इस बार नए रूट प्लान के अनुसार कोसीकलां व छाता मार्ग से आने वाले श्रद्धालुओं को सीधे पुराने अड्डा, कटारा पार्क, डाक्टर सुभाष तौमर के क्लीनिक से मैन बाजार होकर जयपुर मंदिर के रास्ते लाडलीजी मंदिर में राधा रानी के दर्शनों के लिए भेजा जाएगा।वहीं मथुरा गोवर्धन की तरफ से आने वाले यात्रियों को गोवर्धन ड्रेन से सहकारी समिति, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, यादव मौहल्ला होकर थाने के पास से गाडियों के रास्ते से जयपुर मंदिर होकर यात्रियों को लाडलीजी मंदिर भेजा जाएगा। ताकि कहीं भी जाम में यात्री जाम में न फंसे न ही यात्रियों में भगदड़ की स्थिति बने। इसके अलावा जो यात्री गहवरवन की परिक्रमा लगाकर लाडलीजी मंदिर पहुंचेंगे वे भी आसानी से मंदिर में प्रवेश कर सकेंगे। पहले ये यात्री लाडलीजी मंदिर के पीछे की सीढ़ी से नीचे उतारा जाता था फिर दुबारा मंदिर के लिए सीढ़ियों के रास्ते से जाते थे। अब कोई यात्री रंगीली गली, सुदामा चौक होकर सीढ़ियों के रास्ते से लाड़लीजी मंदिर नहीं जा पायेगा। इन रास्तों से होकर यात्री मंदिर से बाहर निकल कर आयेंगे। पहले यात्री केवल पीछे वाली सीढ़ियों से नीचे निकलते थे, जिससे यात्रियों को भारी दिक्कत होती थी। इस दौरान यात्रियों के बेहोश होने की संभावना रहती थी। पिछली होली में भीड़ के दबाव में कई यात्री बेहोश हो गए थे। इसे ध्यान में रखकर यह निर्णय लिया गया है। मीटिंग में डॉक्टर कृष्ण मुरारी गोस्वामी, सह रिसीवर रास विहारी गोस्वामी, सुमित श्रोत्रिय, दिनेश परमार कन्हैया ठाकुर, लखन सिंह आदि मौजूद थे।
लठामार होली पर दो दिन होगा रूट डाइवर्ट,सीढ़ियों का रास्तों से दर्शनार्थियों को बाहर निकाला जाएगा
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know