राजकुमार गुप्ता मथुरा। कान्हा की नगरी श्री धाम वृंदावन में समय समय पर बृजवासी कलाकारों के द्वारा कान्हा के लिए विभिन्न प्रकार के वस्त्र तैयार किए जाते हैं। यहां के कारीगर हमेशा ही अपने प्रभु एवं ब्रज के लल्ला लड्डू गोपाल जी के लिए विभिन्न प्रकार के परिधान तैयार करते हैं। कभी तिरंगा पोशाक तो जन्माष्टमी के समय कई तरीके की डिजाइन दार पोशाक तैयार करते हैं। ऐसे ही इस बार होली और शिवरात्रि के लिए ब्रज के पोशाक कारीगरों के द्वारा विशेष पोशाक तैयार की गई है। जिसमें शिवरात्रि के लिए बाघअंबरी कपड़ा एवं रुद्राक्ष लगाकर विशेष पोशाक तैयार की है। लड्डू बृज के ठाकुर भगवान श्रीकृष्ण को गाय और मोर अत्यंत प्रिय है। इस बार भी होली और शिवरात्रि के लिए एक विशेष पोशाक तैयार की गई है। जिसमें शिवरात्रि के लिए बाघअंबरी कपड़े में पोशाक तैयार हुई है। जिसको शेषनाग और रुद्राक्ष के मोतियों के द्वारा सजाया गया है एवं होली पर लड्डू गोपाल जी के लिए कई सारी पोशाक डिजाइन की गई है। जिसमें लड्डू गोपाल जी पिचकारी, रंग से भरी हुई बाल्टी, गुलाल की टोकरी एवं हैप्पी होली लिखी हुई पोशाक डिजाइन की गई है। इन पोशाकों की बाजार में ग्राहकों के द्वारा काफी डिमांड है। कई ग्राहक तो अभी से ही ऑर्डर बुक कर रहे हैं।
विशेष प्रकार की पोशाकों की बाहर से आ रहे श्रद्धालु में है डिमांड
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know