मथुरा। खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत आवंटित खाद्यान्न में अब उपभोक्ताओं को बाजरा भी निशुल्क मिलेगा।
सर्दियों के मौसम में बाजरे की अनाज की रोटी किसी औषधि से कम नहीं है। कैल्शियम से भरपूर बाजरा की रोटी सर्दी को भी दूर करने का काम करती है। इसी उद्देश्य से सरकार ने बाजरा का 15 से 28 फरवरी के मध्य निशुल्क वितरण कराये जाने के निर्देश दिये हैं। जिला आपूर्ति अधिकारी ने
जनपद के समस्त कार्डधारकों से इस अवधि में सम्बन्धित उचित दर विक्रेता से राशन लेने का आग्रह किया है।
अंत्योदय कार्डधारकों को इक्कीस किलोग्राम चावल, नौ किलोग्राम गेहूं एवं पांच किलोग्राम बाजरा (कुल 35 किलोग्राम) तथा पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारक को सम्बद्ध यूनिटों पर तीन किलोग्राम चावल, एक किलोग्राम गेहूं एवं एक किलोग्राम बाजरा (कुल पांच किलोग्राम) प्रति यूनिट निःशुल्क वितरण किया जायेगा। आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त न कर सकने वाले उपभोक्ताओं को मोबाइल ओटीपी. वेरिफिकेशन के माध्यम से भी वितरण की सुविधा 28 फरवरी को उपलब्ध रहेगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know