जौनपुर। पुलवामा शहीदों को किया याद, दी श्रद्धांजलि
जौनपुर। 14 फरवरी,2019 को आतंकवादियों द्वारा किये गये कायराना हमले में शहीद सीआरपीएफ के बहादुर जवानों के सम्मान में गांव बामी , जौनपुर के प्रवेश द्वार पर निर्मित अमर जवान पुलवामा शहीद श्रद्धांजली स्थल पर क्षेत्र के गणमान्य लोगों द्वारा श्रद्धांजली सभा एवम पुष्पांजलि समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में उपस्थित सभी लोगों द्वारा श्रद्धांजली स्थल पर पुष्पांजलि किया गया तथा मौन रखकर बहादुर आत्माओं को श्रद्धांजलि दिया गया। राजेंद्र सिंह द्वारा" है नमन उनको " गीत गाकर श्रृद्धांजलि दिया गया। इस अवसर पर शहीद साथियों के सम्मान में अपने गांव में श्रृद्धांजलि स्थल का निर्माण करवाने वाले सीआरपीएफ 101 वाहिनी प्रयागराज में कार्यरत जवान संजीव सिंह ने कहा कि उन्हें अपने साथियों को खोने का गम के साथ साथ उन पर गर्व भी है उन्होंने हमारे देश की संप्रभुता और अखंडता की रक्षा के लिए अपने प्राण तक न्यौछावर कर दिए देश शहीद जवानों और उनके परिवारजनों का सदैव ऋणी रहेगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉक्टर अवधेश तिवारी, महेश तिवारी,पवन दुबे,विनय यादव, शैलेंद्र सिंह, दिनेश सिंह, रिंकू सिंह,सत्येंद्र प्रताप सिंह, मनीष सिंह, चंचल सिंह, रमेश गौतम,प्रवीण पाल, विमलेश कुमार सहित क्षेत्रवासी उपस्थिति रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know