_11 लड़कियों के पढ़ाई का खर्चा यह खुद उठाती है
चौधरी_ 

संवाददाता रणजीत जीनगर

जोधपुर:- कहते हैं कि यदि कुछ करने का जुनून हो तो क्या कुछ नहीं किया जा सकता है। बस कुछ बदलाव करने का जज्बा होना चाहिये कुछ ऐसा ही कर दिखाया,संतोष चौधरी ने
आपने दैनिक जीवन में यह बात हमेशा सुनते आ रहे हैं कि पैसे से सुख को नहीं खरीदा जा सकता लेकिन यदि आप अपने जीवन से खुश हैं , आनंदित है तो इसके माध्यम से आप वह सब कुछ अर्जित कर सकते हैं ,जीवन में जब हम अपने सपनों की ऊँचाइयों की ओर बढ़ते हैं, तो सफल होने का जुनून ही हमें आगे बढ़ने का रास्ता दिखाता है , जीवन में  सफलता की ऊँचाइयों तक पहुँचाना कोई आसान काम नहीं है , अपने सपनों को पूरा करने के लिए हमें कड़ी मेहनत करनी होती है ,और  अपनी लक्ष्य प्राप्ति के लिए जिद और जुनून पालना पड़ता है , तो आज हम आपके लिए लेकर आएं है जो आपको जोश से भर देंगी , यह है संतोष चौधरी बालिका शिक्षा, गोसेवा, रक्तदान , पशु-पक्षियों की सेवा  योग के साथ बालिकाओं को  निशुल्क आत्मरक्षा के गुर जैसे सराहनीय कार्य करती आ रही है एवं अपना सबकुछ गोसेवा, बालिका शिक्षा को समर्पित करने वाली चौधरी हमेशा शिक्षा के क्षेत्र में जिन बच्चों के माता - पिता नहीं है उनके खुद समाज कल्याण विभाग से प्रतिवर्ष छात्रवृत्ति दिलाने का फॉर्म भर्ती है और उनको प्रतिमाह एक हजार से लगाकर जितनी स्कूल की फीस होती है उतनी दिलाती है व आरटीई में (निशुल्क शिक्षा ) के लिए बच्चों का फॉर्म  खुद भर्ती है ,वहीं बच्चों को   सरकारी सेवाओं का लाभ दिलवाती है जिन लड़कियों के  पिता नहीं है ऐसे 11 लड़कियों को गोद ले रखा है , उनके पढ़ाई का खर्चा यह खुद उठाती है  और सुश्री संतोष चौधरी के पिता गवर्नमेंट प्रिंसिपल है उनकी सैलरी से प्रति माह कुछ राशि  इन बालिकाओं के लिए विद्यालय में दैनिक उपयोगी  पाठ्य पुस्तक सामग्री व अन्य  जरूरती सामान भी दिलाती है , संतोष चौधरी पिछले 8 साल से जोधपुर में स्काउट गाइड कैप्टन का कार्य भी कर रही है , जिससे कई बच्चों को राज्यपाल अवार्ड व  इंटरनेशनल स्तर तक एडवेंचर ट्रेनिंग भी करवा चुकी है ,साथ ही बालिकाओं को शिविर में आत्मरक्षा, बीपी सिक्स का व्यायाम भी करवाती है , इनका मानना है कि तंदुरुस्त काया के लिए योग आवश्यक है स्कूली स्तर पर विद्यार्थियों को योग  करवाया जाता है , संतोष चौधरी 25 वर्ष की उम्र में हर गतिविधियों में भाग लेकर दूसरों को भी प्रेरित कर रही है , चौधरी खुद भी विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रही है |

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने