औरैया // बिधूना ब्लाक की ग्राम पंचायत बरौली में राशन कोटेदार के चयन में धांधली का आरोप लगा महिलाओं ने कलक्ट्रेट परिसर पर हंगामा किया एसडीएम ने तीन दिन में जांच कराने का आश्वासन दिया। जिसके बाद मामला शांत हो गया, ग्रामीण महिलाओं ने आरोप लगाते हुए बताया कि मंगलवार को कोटा डीलर (कोटेदार) के लिए चार पर्चे भरे गए थे। जिसमें मनमानी ढंग से चुनाव कर लिया गया। जबकि सात समूह से चुनाव कराने के आदेश दिए गए थे। चुनाव अधिकारियों ने एजेंडा में समूह के माध्यम से चुनाव कराने की बात लिखी थी। पूरी ग्राम सभा के नामित सदस्यों के वोट डाले जाने थे, लेकिन कुछ लोगों को गुमराह किया गया उनके पक्ष के 11 समूह उपस्थित थे और विपक्ष के केवल पांच थे। उसके बावजूद भी चुनाव अधिकारी ने गुमराह करके विपक्ष के इशारे पर पहले चुनाव निरस्त कर दिया और जब लोग घर चले गए तो शाम चार बजे के बाद 56 सदस्यों की बैठक बुलाकर चुनाव कराते हुए एक पक्षीय घोषणा कर दी। हंगामा होने की बात सुनकर पहुंचे अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र पाल सिंह ने वार्ता करने की कोशिश की,ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कोटा डीलर चुनाव में चुनाव अधिकारी ने धांधली की है इसलिए चुनाव निरस्त करके दोबारा से टीम गठन के साथ चुनाव कराया जाए इस मामले में अपर जिला अधिकारी महेंद्र पाल सिंह ने आश्वासन दिया कि तीन दिन के अंदर उचित कार्यवाही की जाएगी अगर धांधली हुई है तो दोबारा चुनाव कराया जाएगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने