औरैया // जैसे ही निचली गंगा नहर का संचालन बंद होगा दिबियापुर में वर्तमान नहर पुल से कंचौसी की ओर 20 मीटर दूरी पर नया टू लेन नहर पुल बनना शुरू हो जाएगा। इसके लिए 2.58 करोड़ रुपये अवमुक्त किए जा चुके हैं,औरैया-कन्नौज मार्ग के दिबियापुर में स्थित 169 वर्ष पुराने जर्जर नहर पुल से छह माह पहले ही भारी वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया था इससे सामान ढुलाई व आवागमन में लोगों को परेशानी हो रही थी जिसके बाद से नये पुल के लिए प्रयास शुरू हो गए थे शासन से 3.22 करोड़ रुपये दो लेन के नये पुल के लिए पूर्व में स्वीकृत हो चुका है, अक्तूबर माह में 2.58 करोड़ रुपये अवमुक्त किए जा चुके हैं लखनऊ से आई टीम जमीन का सर्वे भी कर चुकी है सिंचाईं विभाग के अधिशासी अभियंता पीएस पटेल का कहना है कि अप्रैल माह में एक माह के लिए नहर का क्लोजर मिलेगा,नये पुल के लिए साइट निर्धारण का काम पूरा हो चुका है नया पुल वर्तमान पुल से 20 मीटर डाउन स्ट्रीम में बनेगा, जैसे ही नहर का क्लोजर मिलता है उसी समय तुरंत नहर पुल का निर्माण शुरू करा दिया जाएगा,अधिशासी अभियंता, पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड अभिषेक यादव ने बताया कि बाॅक्स कल्वर्ट तकनीक से बनेगा यह पुल लोक निर्माण विभाग राज्य योजना के अंतर्गत कस्बा दिबियापुर में निचली गंगा नहर पर बाॅक्स कल्वर्ट तकनीक से लघु सेतु का निर्माण होना है। पीडब्ल्यूडी कर्मियों के अनुसार इस तकनीक से बनने वाले पुल सामान्य पुलों से काफी मजबूत होते हैं इसमें केवल सरिया और सीसी का इस्तेमाल होता है। पूरे पुल में कोई जोड़ नहीं होता,पीडब्ल्यूडी कर्मियों के अनुसार नहर क्लोजर के दौरान निचला हिस्सा एवं दीवार निर्माण ढलाई करके पूरा कर लिया जाएगा ऊपरी हिस्से की ढलाई नहर संचालन के दौरान पूरी कर ली जाएगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने