प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए प्रथम चक्र के अन्तर्गत निःशुल्क रिफिल वितरण की निर्धारित अवधि 15 फरवरी 2024 तक बढ़ायी गयी

 

            प्रदेश के खाद्य आयुक्त श्री सौरभ बाबू ने बताया कि वर्तमान में निःशुल्क रिफिल वितरण योजना के तहत आच्छादित उज्ज्वला लाभार्थियों को प्रथम चरण में माह नवम्बर, 2023 से दिसम्बर, 2023 तक तथा द्वितीय चरण में जनवरी, 2024 से मार्च, 2024 तक निःशुल्क सिलेण्डर रिफिल प्रदान किए जाने की व्यवस्था है। शासन द्वारा प्रथम चरण के अन्तर्गत निःशुल्क एल०पी०जी० सिलेण्डर रिफिल वितरण हेतु निर्धारित अवधि माह नवम्बर-दिसम्बर, 2023 को 15 फरवरी 2024 तक बढ़ा दिया गया है।

 

            खाद्य आयुक्त ने बताया कि इस योजना के तहत, जो लाभार्थी अपना प्रथम निःशुल्क रिफिल 31 दिसंबर 2023 तक नहीं प्राप्त कर पाए हैं, वह 15 फरवरी, 2024 तक अपना प्रथम रिफिल निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि लाभार्थियों द्वारा किसी भी एल०पी०जी० गैस वितरक के यहां अपना आधार प्रमाणन सुगमता से कराया जा सकता है। प्रथम चरण के लाभार्थियों को माह नवम्बर, 2023 से 15 फरवरी 2024 तक निःशुल्क सिलेण्डर रिफिल वितरण योजना का लाभ दिया जाएगा एवं द्वितीय चरण में लाभार्थियों को पूर्ववत माह जनवरी, 2024 से मार्च, 2024 तक निःशुल्क सिलेण्डर रिफिल प्रदान किया जाएगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने