केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान मखदूम फरह मथुरा में आज वैज्ञानिक बकरी पालन विषय पर 107 वे राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री शैलजाकांत मिश्रा पूर्व आईपीएस एवं उपाध्यक्ष ब्रज तीर्थ विकास परिषद उत्तर प्रदेश के कर कमलो द्वारा किया गया। 
इस अवसर मुख्य अतिथि श्री शैलजा कांत मिश्रा ने बकरी पालन में भाग ले रहे युवाओं को समय का सदुपयोग करने एवं स्वावलंबन से स्वाभिमान के साथ न्याय प्रिय विषय पर रोचक उदाहरण के साथ प्रोत्साहित किया। उन्होने बकरी के दूध में पाए जाने वाले औषधीय गुणों की चर्चा की।
संस्थान के निदेशक डॉ मनीष कुमार चेटली ने संस्थान द्वारा बकरी पालकों के समग्र विकास हेतु किए जा रहे कार्यों की जानकारी प्रदान की और उन्होंने बताया की इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में शिक्षित नवयुवक पूरे देश से सहभागिता कर रहे हैं और बकरी पालन को एक व्यवसाय के रूप में अपना रहे हैं ।
प्रसार शिक्षा एवं सामाजिक अर्थशास्त्र अनुभाग के प्रभारी डॉ अनुपम कृष्ण दीक्षित ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुति की और बकरी पलकों से इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को पूरे मनोयोग से पूर्ण करने का आवाहन किया 
डॉ खुशियाल सिंह नोडल अधिकारी, प्रशिक्षण ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी को इस कार्यक्रम में शामिल होने पर बधाई दी।
कार्यक्रम की समाप्ति के बाद मुख्य अतिथि श्री शैलजा कांत मिश्रा ने पशु प्रक्षेत्रों का भ्रमण किया और बकरियों की विभिन्न नस्लों और उनकी उत्पादकता पर वैज्ञानिकों से चर्चा की उन्होंने बकरी पालन को एक प्राकृतिक प्रबंधन के अंतर्गत पालने की बात की एवं चरागाहों और कृषि वानिकी को बढ़ाने  पर बल दिया। 
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में देश के 12 राज्यो से आए 102  प्रशिक्षणर्थियों ने भाग लिया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने