जौनपुर। गौशाले पर मर रही है गाय, कौन है इसका जिम्मेदार? 

जौनपुर। मछलीशहर के ग्राम सराय यूसुफ़ गौशाला में आए दिन मर रही है गाय व बछड़े, जब इसकी जानकारी अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार टीम को हुई तो टीम पहुंची। गौशाले पर वहां के गोपालक से बात किया गया और देखा गया कि दो गाय की मृत्यु हो चुकी थी और तीन गाय मरणासन्न अवस्था में पड़ी हुई थी और उन गायों को कई जगहों से ब्लड निकल रहा था। 

गोपालक से जब इस विषय पर बात किया गया तो उसने बताया कि अभी आज ही उनकी मृत्यु हुई है जबकि देखने पर लगता है कि तीन व चार दिन से उसकी मृत्यु हुई है कौवे उसे पर लैट्रिन कर दिए हैं इसके पहले 14 दिसंबर को भी अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार की टीम इस गौशाले पर जांच के लिए आये थे उस समय भी कई गाए बीमार व मृत पाई गई थी। लेकिन अभी तक कोई सुधार नहीं हो पा रही है जबकि मछलीशहर के दूसरे नंबर पर यह गौशाला कहा जाता है। जैसा कि किसी गाय को कोई रस्सी या कोई इस तरीके से सुरक्षा नहीं किया गया। जिससे कि उसमें जो बड़े-बड़े संड व गाय है और उनके द्वारा छोटे गायों को मार रही है उठाकर फेंक रही है कोई सुरक्षा नहीं है और ना ही चारा रखने का कोई ठोस व्यवस्था है। जो गया गिरी हुई है उसके ऊपर भी संड व गाय चढ़कर और जख्मी कर कर रही हैं ऐसी स्थिति जो देखने को मिला रही है इसे देखकर दिल दहल जाएगा। अब सवाल यह है कि आखिर इन सबका जिम्मेदार कौन है? दरसल जिला प्रशासन व सरकार द्वारा किए गए सारे दावे केवल कागजों तक ही सीमित है और जमीनी हकीकत कुछ और है। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने