बिजलीपुर-उतरौला रिंग रोड बनाने को लेकर डीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण

नगर कोे हैवी ट्रैफिक एवं जाम से मुिक्त दिलाने को लेकर जिलाधिकारी श्री अरविन्द सिंह द्वारा एक और सकारात्मक प्रयास शुरू किया गया है। जहां एक ओर दुल्हिनपुर सिरसिया से बिजलीपुर रिंग रोड के निर्माण का कार्य जल्द शुरू  होने जा रहा है वहींे दूसरी ओर बिजलीपुर-उतरौला रिंग रोड बनाने के लिए प्रारम्भिक बैठक के बाद बिजलीपुर रोड से उतरौला मार्ग को जोड़ने वाले मार्ग पर रिंग रोड बनाने को लेकर गुरूवार को जिलाधिकारी अरविन्द सिंह ने पीडब्लूडी के अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया और अधिकारियों को रूपरेखा बनाने के आवश्यक निर्देश दिए हैं। 
       जिलाधिकारी ने बताया कि प्रस्तावित रिंग रोड एनएच-730 बौद्ध परिपथ के किमी 331 के दायें तरफ बिजलीपुर गांव से निकलकर कटरा शंकर नगर, सोनार गांव व मझउवा गांव से होते हुए उतरौला रोड पर निकलेगी। जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग निर्माण खण्ड को निर्देश दिए हैं कि रिंग रोड के लिए आगणन के साथ प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजवाएं। जिलाधिकारी ने बताया कि बिजलीपुर-उतरौला बाई पास बन जाने से नेपाल, तुलसीपुर, उतरौला, गोण्डा, बस्ती को जाने वाले लोगों को बलरामपुर शहर में नहीं आना पड़ेगा तथा नगर क्षेत्र में जाम की समस्या से भी काफी हद तक छुटकारा मिल जाएगा।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व प्रदीप कुमार, एसडीएम सदर राजेन्द्र बहादुर, एक्सईएन पीडब्लूडी निर्माण खण्ड शैलेन्द्र सिंह उपस्थित रहे।

  हिंदी संवाद न्यूज़ से
 वी. संघर्ष की रिपोर्ट
    बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने